वीवो S10 व S10 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, मिलेगा Dimensity 1100 प्रोसेसर, 44MP सेल्फी और 108MP रियर कैमरा

Vivo S10 5g and Vivo S10 Pro 5g : वीवो ने हाल ही में S10 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में आपको उपर मिड रेंज लेवल के स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। कम्पनी की तरफ से S10 सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo S10 व Vivo S10 Pro लॉन्च किए है। जिसमे आपको mediatek dimensity 1100 प्रोसेसर व डुअल सेल्फी कैमरा आदि बहुत से इंटरस्टिंग फीचर देखने को मिल जाते है । 

Vivo S10 5G की प्राइस

सबसे पहले तो वीवो एस10 की भारत में लॉन्च डेट की बात करें तो इसे सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। अभी इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। वहां पर स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 युआन है, यानी भारतीय रुपयों में लगभग 32,300 रुपये है। वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की price 2999 युआन यानि, लगभग 34,999 हजार रुपये है ।

Vivo S10 5G स्पेसिफिकेशन्स

  1. Display : इस फोन में 6.44 इंच Full HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) Super Amoled Display दिया गया है, साथ ही 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है ।
  2. Processor : फोन में प्रोसेसर की बात करें तो यह Octa-core MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर के साथ आएगा। जिससे की यह इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला मोबाइल होगा ।
  3. Cameras : मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइंड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4K विडियो रिकॉर्डिंग का आप्शन भी मिलता है ।
  4. Operating System : यह मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है ।
  5. इसकी मुख्य हाईलाइट इसके डुअल फ्रंट कैमरे है। इसमें 44 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है ।
  6. Storage : वीवो एस10 में 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के रूप में यह 5G के साथ आता है और अन्य कनेक्टिविटी सेंसर में Accelerometer, Ambient light, Gyroscope, Magnetometer and a Proximity Sensor शामिल हैं ।
  7. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ।
  8. Battery : वीवो एस10 फोन में 4,050mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44W का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है ।
  9. Weight : फोन का वजन 173 ग्राम है। जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम भी मौजूद है ।

आइये अब वीवो S10 प्रो 5G के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते है। जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो दोनों स्मार्टफोन में ज्यादा फर्क नहीं है। दोनों स्मार्टफोन में मामूली बस अंतर है ।

Vivo S10 Pro 5G की प्राइस

इस स्मार्टफोन को भी अभी तक सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है और इन दोनों स्मार्टफोंस को भारत में एक साथ लॉन्च किया जायेगा। चीन में Vivo S10 Pro 5G के एक ही वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज को लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 3,399 युआन यानि लगभग 39,000 रुपये है ।

Vivo S10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • वीवो S10 प्रो 5G फोन में भी 6.44 इंच Full HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) Super Amoled Display दिया गया है, साथ ही 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है ।
  • फोन में Processor की बात करें तो यह Octa-core MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर के साथ आएगा। जिससे की यह इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला मोबाइल होगा ।
  • स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइंड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4K विडियो रिकॉर्डिंग का आप्शन भी मिलता है ।
  • वीवो का यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है ।
  • इसकी मुख्य हाईलाइट इसके डुअल फ्रंट कैमरे है। इसमें 44 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है ।
  • वीवो एस10 प्रो में 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के रूप में यह 5G के साथ आता है और अन्य कनेक्टिविटी सेंसर में Accelerometer, Ambient light, Gyroscope, Magnetometer and a Proximity Sensor शामिल हैं ।
  • फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ।
  • वीवो एस10 प्रो में 4,050mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44W का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है ।
  • फोन का वजन 173 ग्राम है। जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम भी मौजूद है ।
  • यह 5g मोबाइल फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वीवो एस10 प्रो में आपको NFC सपोर्ट मिलेगा, जो कि एस10 में नहीं आता है ।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको vivo s10 5g price in india, Vivo S10 pro price in India, वीवो S10 सीरीज स्पेसिफिकेशन और फीचर्स, वीवो s10 स्मार्टफोन, वीवो S10 सीरीज लॉन्च डेट इन इंडिया, वीवो न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन के बारें में बताया। जिससे की आपको इन फोंस के भारत में लॉन्च होने से पहले ही इनकी प्राइस और फीचर के बारे में पता चला ।

Also Read : Realme के फीचर फोन Dizo Star 300 और Dizo Star 500 जल्द होंगे लॉन्च ! मिलेगी jio phone को टक्कर

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles