Oppo Reno 6 5G Series हुई इंडिया में लॉन्च, ये है प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 6 Series review : भारत में Oppo Reno 6 सीरिज लॉन्च हो चुकी है, कुछ महीने पहले से ही इस सीरीज को लेकर खबर आ रही थी, यह रेनो 6 सीरीज Reno 5 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगी जो पिछले साल 2020 में लॉन्च हुआ थी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिसके नाम Oppo Reno 6 और Reno 6 Pro कुछ इस प्रकार है, इसके साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन को 5G के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है ।

ओप्पो रेनो 6 सीरीज रिव्यू और प्राइस इन इंडिया

आइये अब एक एक करके दोनों फोंस की भारत में कीमत और इनमें क्या कुछ खास फीचर मिलने वाले है, उनके बारें में डिटेल में बात करेंगे। जिससे कि आप इस सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने के बारें में सोच रहे है तो आपके मन में कोई भी सवाल ना रहे ।

ओप्पो रेनो 6 5G प्राइस इन इंडिया

स्मार्टफोन Oppo Reno 6 5G को 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 29,990 रखी गई है। जो इस प्राइस रेंज में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है ।

Oppo Reno 6 स्पेसिफिकेशन और फीचर :

आइए इस स्मार्टफोन के विशेष विवरण और खास फीचर के बारे में जानते हैं ।

  • फोन में 6.43 इंच का Full HD+ Amoled Display दिया गया है, जिसमें 90hz तक का रिफ्रेश रेट और 180hz का Touch Sampling Rate मौजूद है ।
  • ओप्पो रेनो 6 5जी Android 11 पर आधारित है और ColorOS 11.3 पर काम करता है ।
  • इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है
  • मोबाइल फोन में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है ।
  • फोटो क्लिक करने के लिए Oppo Reno 6 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का Secondary Sensor और 2 मेगापिक्सल का Macro Sensor शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें कॉर्नर में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ।
  • कनेक्टिविटी की बात करें, तो ओप्पो रेनो 6 5जी 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS, and a USB Type-C port शामिल हैं ।
  • साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,300mAh की है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।

ओप्पो रेनो 6 प्रो 5G प्राइस इन इंडिया

अगर बात करें Oppo Reno 6 Pro 5G की कीमत की तो इसे 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी price 39,990 रुपये रखी गई है। जिसे आप अवेलेबल होने के बाद फ्लिप्कार्ट, अमेज़न या फिर ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है ।

Oppo Reno 6 pro 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर

  • इस मोबाइल फोन में 6.55 इंच का Full HD+ Covered Amoled Display दिया गया है, जिसमें 90hz तक का रिफ्रेश रेट और 180hz का Touch Sampling Rate मौजूद है ।
  • ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी Android 11 पर आधारित है और ColorOS 11.3 पर काम करता है ।
  • इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है । जो कि हाई परफॉर्मेंस के साथ एक गेमिंग प्रोसेसर भी है ।
  • मोबाइल फोन में 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में Z-axis motor की जगह X-axis linear motor को जगह दी गई है ।
  • फोटो क्लिक करने के लिए Oppo Reno 6 pro 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का Secondary Sensor और 2 मेगापिक्सल का Macro Sensor शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें कॉर्नर में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ।
  • कनेक्टिविटी की बात करें, तो ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS, and a USB Type-C port शामिल हैं ।
  • साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।

निष्कर्ष

आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से हाल ही में लॉन्च हुई Oppo Reno 6 सीरीज स्पेसिफिकेशन, oppo reno 6 series price in india, ओप्पो रेनो 6 प्रो प्राइस, ओप्पो रेनो 6 प्राइस, न्यू 5g स्मार्टफोन के बारें में जाना। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं ।

Also Read – Poco F3 GT जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा Dimensity 1200 प्रोसेसर और 64MP कैमरा, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles