मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं?

Delete Photo Wapas Kaise laye : आज के जमाने में फोटो खींचने का शोकिन हर कोई होता है सब को फोटो खींचना बेहद पसंद लगता है फोटो खींचने से हमने जो फॅमिली, दोस्तों के साथ बिताये गये अहम पल कैद हो जातें है उन्हें बाद में जब चाहे तब देख सकतें है और जिन्दगी में बिताये गये अहम पलों का आनद उठा सकतें है परन्तु किसी कारणवश अगर वही फोटो या विडियो डिलीट हो जाए तो हमारे लिए परेशानी खड़ी हो जाती है हम आपकी इसी समस्या को सुलझाने वाले है जिससे की आपको कोई परेशानी न हो

आज हम आपको मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे लाये? इसके बारे में बताने वाले है, फोटो या विडियो को वापस लाने के दो तरीकें है जैसे – पहला बिना एप्प से व दूसरा एप्प के माध्यम से, आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उस तरीके से डिलीट फोटो विडियो को वापस ला सकतें है

बिना एप्प के डिलीट हुई फोटो और विडियो वापस केसे लाएं?

अगर आप बिना एप्प की मदद के डिलीट फोटोज वापस लाना चाहते है तो आपको निचे दी गई जानकारी लाभदायक होने वाली है डिलीट फोटोज और videos को वापस लाना उतना ही आसान है जितना की उन्हें डिलीट करना

Step. 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की गैलरी में जाना है

Step. 2 अब आपको उपर दिखाई दे रहे ऑप्शन Albums पर क्लिक करना है

Albums

Step. 3 थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करने के बाद recently deleted का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते ही जो आपने डिलीट की है वो फोटो व विडियो दिखाई देंगे

recently deleted

Step. 4 आप यहाँ पर जो आपको फोटो या विडियो रिस्टोर करनी है उसको सेलेक्ट करें व restore photo के ऑप्शन पर क्लिक करे

Step. 5 ऐसा करते ही वह फोटो या विडियो आपकी गैलरी में वापस से सेव हो जाएगी

मोबाइल में डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं ?

एप्प के माध्यम से भी आप डिलीट की हुई photos या videos वापस ला सकतें है यदि आपको उपर दी गई जानकारी से फोटोज restore नही कर पा रहें है तो निचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें

Step. 1 दोस्तों आपको DiskDigger Photo Recovery App प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी है और इसे ओपन कर लेना है

DiskDigger Photo Recovery App

Step. 2 इसमें फोटो स्कैन करने का ऑप्शन होगा Start Basic Photo Scan पर क्लिक करना है और डिलीट हुई फोटोज स्कैन होने लग जाएगी

Start Basic Photo Scan

Step. 3 जिस भी फोटो को आपको रिकवर (Recover) करना है उसे सेलेक्ट करना है और रिकवर पर क्लिक (click) कर देना है

Photo Recovery

दोनों ही तरीकों से आप डिलीट की हुई फोटो या विडियो को वापस ला सकतें है उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी फिर भी आपका कोई डाउट है तो हमे कमेंट करके पूछ सकतें है पोस्ट को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी यह महतवपूर्ण जानकारी मिल सके

पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-

  • मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं
  • मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे लाये?
  • मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे?
  • डिलीट हुए वीडियो कैसे वापस लाएं?
  • गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये?

Also Read :- स्मार्टफोन खरीदते समय किन-किन बातों का रखें ध्यान

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles