Fix My Speakers: स्मार्टफोन के स्पीकर में चला गया है पानी ? तो इस Website से बिना पैसे खर्च किये चंद मिनटों में खुद ही निकाले

Fix My Speakers : आपके स्मार्टफोन का स्पीकर में Holi खेलते वक्त , toilet, 🚰 sink या फिर 🏊‍ pool में चला जाए और उसमें पानी घुस जाए तो आप इस Website का इस्तेमाल करके फोन के स्पीकर से पानी को मिनटों में खुद ही निकाल सकते है.

0
how to fix smartphone speakers if its dropped in water
Advertisement

नई दिल्ली: दोस्तों होली का उत्सव आ गया है और ऐसे में स्वाभाविक है की आप भी होली जरुर खेलेंगे, इस दौरान अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बहुत सारे लोग अपने स्मार्टफोन (Smart Mobile Phone) को पॉकेट में रख लेते हैं। होली खेलने के दौरान यदि आपका फ़ोन पानी के संपर्क में आ जाता है तो ऐसे में उसे डैमेज होने से बचाना मुश्किल है। यदि एक बार पानी आपके मोबाइल में घुस गया तो उसका खराब निश्चित है। हालांकि अगर पानी की मात्रा कम होती है और कई बार पानी फोन के बाकी हिस्सों पर ना जाकर सिर्फ आपके स्मार्ट फ़ोन के स्पीकर में चला जाता है और स्पीकर सही से काम करना बंद कर देता है।

ऐसे में यदि आप अपने स्मार्ट फ़ोन के स्पीकर को ठीक करवाने जाते है तो इसके लिए आपको कम से कम ₹500 से ₹1000 तक का खर्च करने ही पड़ते है। लेकिन यदि आपके फोन के स्पीकर में हल्का डैमेज आया है तो आप हमारी इस टिप्स को फॉलो करके बिना पैसा खर्च किये चंद मिनटों में अपने स्मार्टफोन के स्पीकर में गये पानी को आसानी से निकाल सकते है। क्योंकि आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके स्मार्टफोन के स्पीकर में गया हुआ पानी अपने आप बड़ी आसानी से बाहर आ जाएगा। आइये जाने मोबाइल के स्पीकर से पानी कैसे निकाले?

Mobile में गया पानी बाहर कैसे निकाले?

आइये जाने ! पानी से खराब हुए Mobile speaker ठीक कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको फिक्स माई स्पीकर्स fixmyspeakers.com Website पर जाना होगा.
Fix My Speakers
  • अब आपको वेबसाइट पर एक प्ले बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • दरअसल ये वेबसाइट स्मार्टफोन के स्पीकर के लिए ब्लोअर का काम करती है।
  • एक बार जब आप इस प्ले बटन को दबाते हैं तब आपके स्मार्टफोन से तेज आवाज आती है जो असल में स्पीकर के अंदर मौजूद पानी को बाहर धकेलने का काम करती है।
  • एक बार आपके स्मार्टफोन स्पीकर से पानी पूरी तरह से बाहर निकल आए तो यह आवाज भी बंद हो जाती है और आपका स्मार्टफोन अब अच्छी तरह से काम करेगा।
  • इस प्रकार आप अपने Mobile के Speakers में घुसा पानी बाहर निकाल सकते हैं ।
  • इस प्रक्रिया चार से पांच बार दोहराए ऐसा करने से आपके फ़ोन का speaker बिल्कुल ठीक हो जाएगा।

Advertisement
Previous articleव्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाएं? Whatsapp Delete Message Recover 
Next articleइंस्टाग्राम से किसी का नंबर कैसे निकाल सकते हैं? आइये जाने स्टेप By स्टेप पूरी जानकारी

Leave a Reply