इंस्टाग्राम से किसी का नंबर कैसे निकाल सकते हैं? आइये जाने स्टेप By स्टेप पूरी जानकारी

0
How To Extract Phone Number From Instagram
Advertisement

Instagram ID Se Mobile Number Kaise Nikale: दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाली यह एप्लीकेशन इन्स्टाग्राम टॉप 5 एप्लीकेशन की लिस्ट में आती है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी उम्र के लोग इसे पसंद करते है। बहुत से लोगों का सवाल रहता है की इन्स्टाग्राम आईडी से किसी का कांटेक्ट नंबर कैसे निकले ? यदि आपके मन में भी ऐसा सवाल है की क्या इन्स्टाग्राम आईडी से कांटेक्ट नंबर निकला जा सकता है। तो हम आपको बता दे जी हाँ ऐसा संभव है उसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढना होगा ।

इंस्टाग्राम आईडी से नंबर कैसे निकाले?

How To Extract Phone Number From Instagram: चलिए बात करते है हम किस तरह इंस्टाग्राम आईडी से नंबर निकाल सकते हैं। लेकिन उससे पहले हमे कुछ बातों को समझना जरूरी है। किसी का कांटेक्ट नंबर निकालना यानि की उसकी पर्सनल डिटेल निकालना। ऐसा तभी संभव होता है जिसके इंस्टा अकाउंट का नंबर हम निकालना चाहते है उसने अपनी Insta ID में कांटेक्ट नंबर को Hide ना किया हो। अगर यूजर ने अपनी आईडी से कांटेक्ट डिटेल को छुपा (hide) कर रखा है तो हम उसका नंबर नहीं निकाल सकते। चलिए जाने! Instagram पर किसी का Contact Number कैसे निकाले

इन्स्टाग्राम अकाउंट से कांटेक्ट नंबर निकलने का तरीका

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें।

2. उसके बाद जिस इन्स्टा अकाउंट का मोबाइल नंबर निकालना है उस इंस्टाग्राम अकाउंट की Profile ओपन करें।

3. प्रोफिल ओपन करने पर आपको contact का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।

instagram id se mobile number kaise nikale

4. यदि कांटेक्ट नंबर Hide नही किया हुआ है तो उसका मोबाइल नंबर आप देख सकेंगे।

instagram id se mobile number kaise nikale

इस तरह से आप बिज़नस अकाउंट या पर्सनल अकाउंट से मोबाइल नंबर निकल सकते है ।

निष्कर्ष

आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही होगी, इस पोस्ट के जरिये हम आप तक यह जानकारी पहुंचा पाए की प्रत्येक अकाउंट से आप कांटेक्ट नंबर नही निकल सकते, जो अकाउंट होल्डर अपना कांटेक्ट नंबर show करना चाहेगा। केवल उसी के अकाउंट से मोबाइल नंबर निकाल सकते है।

Advertisement
Previous articleFix My Speakers: स्मार्टफोन के स्पीकर में चला गया है पानी ? तो इस Website से बिना पैसे खर्च किये चंद मिनटों में खुद ही निकाले
Next articleजियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? बेस्ट ट्रिक 2024

Leave a Reply