Poco F3 GT जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा Dimensity 1200 प्रोसेसर और 64MP कैमरा, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद पोको f3 gt के लॉन्च की तारीख सामने आ गई है। जिससे की फेंस में खुशी की लहर दोड़ रही है। आपको बता दे कि फोन को बहुत ही आकर्षक लुक और प्रिमियम ग्लास पैनल के लॉन्च होगा। जिससे की यह इस डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला पोको का पहला फोन होगा आज हम इसी फोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में चर्चा करने वाले है ।

Poco F3 GT लॉन्च डेट इन इंडिया

पोको f3 gt की launch डेट की बात करें तो यह अधिकारिक रूप से कन्फर्म हो चुकी है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने जुलाई की 23 तारीख को लॉन्च किया जायेगा। यह एक गेमिंग फोन होगा और इसे आकर्षक price के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है ।

Poco F3 GT Price इन इंडिया

स्मार्टफोन को कितने वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा इसके बारें में कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन इसका बेस वेरिएंट 6GB + 128GB होने वाला है। जिसकी शुरूआती कीमत 29,999 रुपये रखी जाएगी जिससे की यह बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन अंडर 30,000 बन सकता है ।

Poco F3 GT के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • Poco F3 GT में 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,400) पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा ।
  • फोन में मीडियाटेक का डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर होने वाला है जिससे आप कोई भी गेम बड़ी आसानी से खेल पाओगे ।
  • इसका बेस वेरिएंट 6GB + 128GB होने वाला है और टॉप वेरिएंट की बात करें तो यह 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज तक हो सकता है ।
  • इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मुख्य कैमरा 64MP का होगा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी कैमरा 16MP का होने वाला है ।
  • फोन में 5065mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। जो गेमिंग के समय लम्बे समय तक चलने वाली है और इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 67W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलने वाला है ।
  • साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात Poco F3 GT का डिजाइन, जो कि बहुत ही प्रिमियम मिलने वाला है और मेट फिनिश के कारण फिंगरप्रिंट लगने का डर भी नहीं होगा। इसके अलावा साइड में मेटल का फ्रेम मिलने वाला है ।
  • फोन प्रीडेटर ब्लैक और गनमेंटल सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा। यह फोन डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स से लैस होगा ।

Specifications and features

Modal NamePoco F3 GT
Expected PriceRs. 29,990
Dispaly 6.67 Inch Full HD+ OLED Display
Resolution1080 x 2400 pixels
Refresh Rate120 Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 1200
Storage6GB RAM + 128GB ROM (Storage)
Battery5065mAh battery with 67W fast charger
CamerasRear – 64MP + 8MP + 2MP, Front – 16MP
Color OptionsPredator Black and Gunmental Silver
Operating System Android v11

निष्कर्ष

आज आपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से POCO F3 GT भारत में कब लॉन्च हो रहा है, कौन सा प्रोसेसर POCO F3 GT को पावर देता है, xiaomi poco f3 gt price in india, poco f3 gt 8gb ram price in india, xiaomi poco f3 gt launch date in india. के बारें में जाना। जिससे की आपको पोको के न्यू लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारें में जानकारी मिली ।

Also Read : Tecno Pova 2 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 48MP कैमरा और 7000mAh बैटरी

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles