Tecno का पहला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Tecno POVA 5G स्मार्टफोन – टेक्नो ने बिना किसी सूचना के अपना 5G स्मार्टफोन ऑफिसियल रूप से लॉन्च कर दिया है यह टेक्नो का पहला मोबाइल फोन है जो 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। टेक्नो पोवा 5जी में भी बड़ा डिस्प्ले और 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है ।

स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मिलता है। इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। आइए Tecno POVA 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से जानते हैं ।

Tecno POVA 5G स्मार्टफोन की कीमत

टेक्नो Pova 5G स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत NGN 129,000 यानि करीब 23,500 रुपये है यह स्मार्टफोन namely Dazzle Black, Polar Silver और Power Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारत व अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।

टेक्नो पोवा 5G मोबाइल स्पेसिफिकेशन

Tecno POVA 5G में 6.95-inch का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच होल डिजाइन के साथ आता है। फोन में 1080x 2460 pixels वाला Full HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 480ppi की पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। हैंडसेट में Mediatek Dimensity 900 चिपसेट मिलता है ।

स्मार्टफोन में 8GB का RAM और 128GB का UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। डिवाइस Android 11 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है। इसमें 3GB का वर्चुअल RAM भी मिलता है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है ।

कंपनी ने इसका Aether Black एडिशन भी लॉन्च किया है। हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसमें 2MP का सेकेंडरी लेंस और AI लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।

POVA 5G में 4K टाइम-लैपस और पैनोरामा फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह डिवाइस 172.82x 78.24mm साइज और 1cm की मोटाई के साथ आता है ।

यह भी पढ़ें : Oppo Reno 7 5G का न्यू ईयर एडिशन हुआ लॉन्च, नए कलर ऑप्‍शन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles