Oppo Reno 7 5G का न्यू ईयर एडिशन हुआ लॉन्च, नए कलर ऑप्‍शन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर

Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन की प्राइस – आप सब के लिए यह खुशी की बात है कि Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्‍च हो गया है। Oppo ने Oppo Reno 7 5G New Year Edition पेश किया है। ओप्पो कंपनी के द्वारा Oppo Reno 7 5G को New Year Edition बताया जा रहा है। इस स्‍पेशल एडिशन स्‍मार्टफोन को नए कलर में लॉन्‍च किया गया है ।

फोन के बैक पैनल को कंपनी ने खास Logo से सजाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कि कंपनी ने नए मॉडल के बैक पैनल पर Tiger लोगो को इसलिए उकेरा है, क्योंकि 2022 को चीन में Tiger का वर्ष माना गया है ।

यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Oppo Reno 7 सीरीज को नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। यह सीरीज अभी ग्‍लोबल मार्केट्स में लॉन्‍च नहीं हुई है। आइए आपको Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन की प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है ।

Oppo Reno 7 5G न्यू ईयर एडिशन प्राइस

Oppo Reno 7 5G New Year Edition के 8GB RAM / 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 यानि लगभग 31,800 रुपये है और 8GB RAM / 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 यानि लगभग 35,400 रुपये है और 12GB RAM / 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 यानि कि लगभग 38,900 रुपये है। फोन का New Year Edition खास कलर Velvet Red में आया है ।

Oppo Reno 7 5G New Year Edition स्पेसिफिकेशन

ओप्पो Reno 7 5G न्‍यू ईयर एडिशन इस सीरीज का सिर्फ एक रीडिजाइन वर्जन है। इसके स्‍पेसिफ‍िकेशंस नवंबर में लॉन्‍च हुए वनिला Oppo Reno 7 5G के जैसे ही हैं। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz का रिफ्रेश रेट है ।

रेनो 7 5G क्‍वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है और 12GB तक LPDDR4x रैम का सपोर्ट है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है ।

फोन में 32MP का Sony IMX709 सेंसर वाला कैमरा है। Oppo Reno 7 5G न्‍यू ईयर एडिशन में 256GB तक UFS 2.1 स्टोरेज है ।

कनेक्टिविटी ऑप्‍शन की बात करें तो, 5G, 4GVoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC and USB Type-C port का सपोर्ट मिलता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 60W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 185 ग्राम है ।

Also Read : iQOO 9 और iQOO 9 Pro स्मार्टफोन 5 जनवरी को होंगे लॉन्च, जाने पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles