रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, सिर्फ 7000 रुपये में मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी

Redmi कंपनी के बारें में बात करें तो, यह भारत और अन्य देशों में काफी पॉपुलर ब्रांड है। कम्पनी ने अपनी शुरुआत जुलाई 2013 में की थी तब से इस समय तक आते आते यह नंबर 1 क्वालिटी स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है। mi अपने मोबाइल फोन फ्लेगशिप लेवल तक भी लॉन्च करती है। जिनकी मार्केट में काफी ज्यादा मांग होती है। आपको जानकार बहुत खुशी होगी। क्योंकि कम्पनी फ्लेगशिप लेवल के साथ साथ बहुत सारे बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च करती है ।

रेडमी का सबसे सस्ता फोन – आज हम आपको रेडमी के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के बारें में बताने वाले है। जिसमें कम कीमत के बावजूद भी बहुत अच्छे फीचर मिलते है। इसलिए अगर आपका बजट 7000 रुपये के आस पास है और आप भी एक 4G स्मार्टफोन खरीदने के बारें में सोच रहे है तो, यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि इसके जरिए हम आपको रेडमी के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन के रियल प्राइस और उसकी कुछ खास विशेषताओं के बारें में बताने वाले है ।

Redmi ka sabse sasta 4G mobile phone

xiaomi यानि redmi के सबसे सस्ता मोबाइल फोन Redmi 9A Sport है। इस मोबाइल फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। जिसे अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। जानकारी के लिए बता दें की यह स्मार्टफोन रेडमी की 9 सीरीज का हिस्सा है। जो की लॉन्च समय से ही काफी पॉपुलर रही थी। रेडमी नोट 10 सीरीज के आ जाने के बावजूद अभी भी लोग note 9 series के स्मार्टफोन खरीद रहे है ।

Also Read : सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, 4000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP का कैमरा

Redmi 9A Sport प्राइस इन इंडिया

Mi कम्पनी के इस स्मार्टफोन Redmi 9A Sport की भारत में कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत मात्र 6,999 रुपये है। इस price रेंज में हमें फोन के साथ 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिल जाती है। इसी के साथ फोन का एक और वेरिएंट भी लॉन्च हुआ है। जिसकी कीमत 7,999 रुपये है, उसमें हमें 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है ।

रेडमी 9a स्पोर्ट की स्पेसिफिकेशन

  • मोबाइल फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमें 6.43 इन की hd + डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका रेसोल्यूशन 720×1600 है ।
  • इसमें पीछे की तरफ 13MP का एक कैमरा फ़्लैशलाइट के साथ और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है ।
  • फोन को चलाने के लिए MediaTek का Helio G25 मिलता है। जो नॉर्मल यूज़ के लिए बहुत बढ़िया है ।
  • साथ ही यह सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन Android 10 पर काम करता है ।
  • स्मार्टफोन को लम्बे समय तक चलाए रखने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो पुरे दिन चलाने पर भी डाउन नहीं होने वाली है ।

Redmi 9A Sport All Specifications and features

Modal NameRedmi 9A Sport
Price6,999
Storage2GB RAM / 32GB ROM
ProcessorMediaTek Helio G25
Display6.43 Inch HD + Display
Resoultion720×1600
Camera13MP Rear Camera and 5MP Front Camera
Battery5000mAh
Operating SystemAndroid 10
Weight 194g
in the box‎Redmi 9A Sport, Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Warranty card and User guide

ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :

  • रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन
  • Redmi ka sabse sasta 4G mobile phone
  • एम आई, रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन
  • रेडमी का सबसे सस्ता 4G फोन कौन सा है?
  • सबसे सस्ता और सबसे बढ़िया फोन कौन सा है?
  • सबसे सस्ता 7000 से भी कम रुपये में

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको रेडमी के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के बारें में बताया और साथ में रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है? इसके बारें में भी बताया। अगर आप ब्रांड न्यू स्मार्टफोन खरीदने के बारें में योजना बना रहे हो और आपका बजट 7 हजार रुपये के आस पास है तो, यह मोबाइल फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है ।

इसे भी अवश्य पढ़े : 20000 से भी कम की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जाने कीमत और विशेषताएं

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles