सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, 4000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP का कैमरा

ये तो आप सब भी जानते है, सैमसंग एक बहुत ही पॉपुलर कम्पनी है। जानकारी के लिए बता दे, सैमसंग एक South korea कम्पनी है। इसकी शुरुआत 1938 में हुई थी तब से लेकर कंपनी ने बहुत से स्मार्टफोन और बहुत से अन्य डिवाइस लॉन्च किए है। इसमें फ्लेगशिप लेवल से स्मार्टफोन सभी जगह बहुत फेमस होते है। जिसके कारण सैमसंग का व्यापार बहुत बढ़ा है। इस समय तक आते आते samsung ने अपने बजट लेवल के मोबाइल फोन लॉन्च करने शुरू कर दिए है ।

जिसके कारण अगर एक आम आदमी सैमसंग लवर है और जिसका बजट 10 हजार से भी निचे हो तो, वह भी अब samsung का मोबाइल फोन खरीद सकता है।क्योंकि अब आपको 10 हजार की प्राइस रेंज में सैमसंग के मोबाइल फोन में वे सभी फीचर मिल जाते है। जो आप एक अच्छे स्मार्टफोन से Ascept करते हो। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारें में बताने वाले है जिसकी कीमत 8000 रुपये से भी निचे है ।

Samsung ka sabse sasta 4G smartphone :

Samsung Galaxy M01

सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन Samsung Galaxy M01 है ये तो आप जानते है सैमसंग की M सीरीज को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया और यह उसी सीरीज का सबसे छोटा मोडल है आज हम इस आर्टिकल के द्वारा सैमसंग M01 मोबाइल फोन की कीमत और इसके कुछ खास फीचर के बारें में जानेंगे ।

सैमसंग M01 स्मार्टफोन की कीमत

जैसा हमने आपको टाइटल में ही बता दिया है यह सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन है। इस स्मार्टफोन की प्राइस सिर्फ 6,999 रुपये है इस price में हमें स्मार्टफोन का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। जो बहुत ही अच्छी बात है स्मार्टफोन की मुख्य हाईलाइट इसकी 4000mAh की बड़ी बैटरी है। जिसमें हमें 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से मिलने वाला है ।

सबसे सस्ते स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M01 के स्पेसिफिकेशन

  1. मोबाइल फोन में 5.7 इंच की hd+ डिस्प्ले मिलती है। जो इस प्राइस रेंज के हिसाब से बहुत अच्छी क्वालिटी की आती है ।
  2. और इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से मेमोरी कार्ड की सहायता से ओर भी बढ़ाया जा सकता है ।
  3. स्मार्टफोन में बेक साइड में 13MP और 2MP के दो कैमरे फ़्लैशलाइट के साथ मिलते है। इसके अलावा फ्रंट साइड में सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है ।
  4. अब बात करें फोन के प्रोसेसर की तो इसमें स्नैपड्रैगन का 439 processor मिलता है। जो आपको लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि इतनी कम कीमत के बावजूद इस मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर मिलता है ।
  5. एक बात ओर मोबाइल की मुख्य हाईलाइट जिसके बारें में हमने पहले भी बताया है की, सैमसंग गैलेक्सी M01 में 4000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है ।
  6. ऑपरेटिंग सिस्टम में इस सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन में Android 10 का सपोर्ट मिलता है ।

Samsung Galaxy M01 Specification and All Features

Modal NameSamsung Galaxy M01
Price 6,999
Display5.7 inch HD+ Display
Display Colors16M
Resolution1520 x 720 Pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon (SDM439) Octa Core Processor
Storage3 GB RAM / 32 GB ROM | Expandable Upto 512 GB
Battery4000 mAh Lithium-ion Battery
Camera 13MP + 2MP | 5MP Front Camera
Operating SystemAndroid 10
Network Type4G,3G,2G
Weight168 g

निष्कर्ष :

इस पोस्ट से हमने आपको सैमसंग के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के बारें में बताया जिसकी कीमत 7 हज़ार रूपये से कम है। इसके अलावा सैमसंग का सबसे सस्ता फोन 4G, सैमसंग का सबसे सस्ता फोन कौन सा है, सैमसंग मोबाइल फोन अंडर 8000, सैमसंग के मोबाइल की क्या कीमत है, इसके बारें में भी बताया तो, आपको यह पोस्ट केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये ।

इसे भी पढ़े :- रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, सिर्फ 7000 रुपये में मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles