लॉन्च हुआ 6000mah बैटरी वाला Tecno Spark 7t मोबाइल फोन सिर्फ 8,999 रुपए में

मोबाइल फोन : इन दिनों में स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो यूजर्स सबसे ज्यादा बड़ी बैटरी और बेहतरीन कैमरा की मांग करते है। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा अपने फोन्स को पूरी तरह बदल दिया गया है। क्योंकि यूजर्स सबसे ज्यादा बड़ी बैटरी की डिमांड करते है इसलिए कंपनियों द्वारा बजट प्राइस रेंज में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, क्वाड रियर कैमरा और अच्छे कैमरे दिए जाते है।

आज हम आपको Tecno Spark 7T स्मार्टफोन के बारें में बता रहें है, जिसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसकी Price भी दस हजार रुपये से कम है। क्या आपको भी एक ऐसे फोन की तलाश थी जो 6000mah बैटरी वाला फोन हो और उसकी प्राइस दस हजार रुपये से कम हो तो techno spark 7T आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Tecno Spark 7t Price and Specification in Hindi:

Tecno Spark 7T की कीमत : मोबाइल फोन Tecno Spark 7T Launch हो चूका है इसकी प्राइस 10,000 रुपये के निचे रखी गई है। 15 जून से फोन की फर्स्ट सेल स्टार्ट होने वाली है जिस पर techno कम्पनी द्वारा 1000 रुपये तक की छुट का ऑफर मिलेगा जिसके कारण आप इस फोन को केवल 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

टेक्नो स्पार्क 7T स्पेसिफिकेशन: अगर बात करें तो स्मार्टफोन में 6.52 इंच HD+ (720×1,600 Pixel) डॉट नॉच IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह बजट फोन 480 Nits Peak Brightness और 20:9 aspect ratio के साथ आता है। फोन Android 11 पर आधारित है और HiOS v7.6 पर चलता है।

इस फोन की मुख्य हाईलाइट इसके साथ आने वाली 6,000mAh की बड़ी बैटरी है। फोन MediaTek Helio G35 Processor के साथ आता है तथा 4GB RAM और 64GB ROM (Storage) दी गई है। स्टोरेज को Micro SD card की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर की बात करें तो Tecno Spark 7T में बेक साइड में में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है जो F/1.8 अपर्चर लेंस के साथ आता है। इसके अलावा सेकेंडरी सेंसर के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है। आगे की तरफ फोन में 8 MP का कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो मोबाइल के पीछे की तरफ मिल जाता है।

Also Read : Realme 9 के स्पेक्स आए सामने, मिल सकता है 64MP का कैमरा

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles