Realme 9 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 64MP कैमरा के साथ आ सकती है इसकी सीरीज

Upcoming Smartphone : रियलमी अपनी 9 सीरीज को बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है, कहा जा रहा है की यह सीरीज कुछ महीनो पहले लॉन्च की गई Realme 8 सीरीज की सक्सेसर होगी। जिसमें हमेशा की तरह इस बार भी बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। कम्पनी की न्यू मोबाइल सीरीज बजट प्राइस रेंज के साथ लॉन्च कि जा सकती है।

कंपनी अपनी नई सीरीज के स्मार्टफोन पर बहुत तेजी से काम कर रही है, हालांकि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक Realme 9 Series में तीन वेरियंट देखने को मिल सकते है। जिनके सम्भावित नाम कुछ इस प्रकार होंगे Realme 9, Realme 9 Pro और Realme 9 Pro Max. ऐसे में Realme 9 का रेंडर लीक हुआ है जिसमें Realme 9 Price in india, Camera, Processor, और Battery के बारें में जानकारी सामने आई है। मिडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस Realme 9 के स्पेसिफिकेशन जो लीक हुए है उनकी जानकारी आप यहाँ इस पोस्ट में देख सकते है।

रियल मी 9 प्राइस इन इंडिया

टेक ब्लॉग Passionate Geekz ने वेनिला Realme 9 मॉडल के रेंडर लीक किए हैं, जिसके अनुसार फोन को बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया जायेगा। ये तो आपको पता ही है की Realme Company हमेशा से ही बाकि कंपनियों को टक्कर देने वाले फोन लॉन्च करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। Realme 9 price in india की बात करें तो 16,499 रुपये होने वाली है।

64MP का प्राइमरी और 32MP का सेल्फी कैमरा

Realme 9 Smartphone में रियर में Quad Camera Setup (क्वैड कैमरा सेटअप) मिलने सकता है। 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा (Primary camera), 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड (Ultra Wide) ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (Macro lens) और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (Depth senser) मिल सकता है और फ्रंट में सेल्फी कैमरा 32MP का मिल सकता है।

मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ Full HD+ Super Amoled डिस्प्ले मिलने वाला है साथ ही कहा जा रहा है की Realme 9 में display का रेजोल्यूशन 1080×2400 Pixel हो सकता है। डिस्प्ले का aspect ratio 20:9 होगा और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz से 120Hz के बीच का हो सकता है। मोबाइल फोन की डिस्प्ले का घनत्व 405 पिक्सेल प्रति इंच (PPI) होने वाला है।

रियलमी 9 प्रोसेसर और बैटरी

जानकारी के लिए बता दे की Realme 9 में MediaTek Helio G95 Processor मिलने वाला है। फोन के वनिला वेरियंट में 6GB रैम के साथ 64GB का internal storage मिल सकता है। वहीं बैटरी 5000 mAh की बताई जा रही है, जो की Type-C के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। मोबाइल Android 11 Operating System के साथ realme UI पर काम करेगा।

निष्कर्ष :

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 9 के मिडिया मे लीक हुए स्पेसिफिकेशन, रियलमी 9 की कीमत, रियल मी 9 प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा के बारें में इनफार्मेशन प्रदान की। अगर हम इस फोन के भारत में लॉन्च की बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दे की Realme 9 की launch Date के बारें में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, जैसे ही रियल मी 9 सीरीज स्मार्टफोन के बारे में कुछ नई जानकारी निकलकर सामने आएगी उसे इस पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा।

Also Read : 4GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन कौन सा है ? आइये जाने !

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles