Advertisement
Home टेक न्यूज़ WhatsApp ने लॉन्च किया वॉइस मैसेज प्रीव्यू का नया फीचर, जानें कैसे...

WhatsApp ने लॉन्च किया वॉइस मैसेज प्रीव्यू का नया फीचर, जानें कैसे कर सकेंगे उपयोग

0
WhatsApp वॉइस मैसेज प्रीव्यू फीचर

व्हाट्सएप में हमेशा से ही नए नए अपडेट आते रहते है जिससे यूजर्स को काफी फायदा होता है। अब इसमें हाल में एक नए फीचर को शामिल किया गया है। इसमें यूजर्स को वॉयस मैसेज का प्रीव्यू देखने को मिलेगा। वाट्सएप के डेवलपर्स का कहना है कि अब यूजर्स को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि उनका वॉयस मैसेज कैसा लगेगा। नए फीचर के जरिये अब वे उसका प्रीव्यू देख सकते हैं ।

जैसे वाट्सएप का यूज करना आसान है, उसी प्रकार इस नए फीचर का प्रयोग करना भी बहुत आसान है। इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp के नए वॉइस मैसेज के फीचर और उसका उपयोग किस प्रकार करना है इन सब के बारे में पूरी जानकारी देंगे ।

WhatsApp वॉइस मैसेज प्रीव्यू का नया फीचर

वॉट्सऐप की ये नई सुविधा उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा मददगार होगी, जो अच्छा और सटीक संदेश भेजना चाहते हैं। यह नया फीचर गाने की रिकॉर्डिंग जैसा है, जिसमें आप अपने लास्ट वर्जन से पहले कई टेक ले सकते हैं। वॉयस मैसेज प्रीव्‍यू टेक्स्ट के बजाय ऑडियो को सही तौर पर साझा करना बेहतर बनाता है ।

वॉट्सऐप का नया फीचर एंड्रॉयड और ios के यूजर्स के लिए है। वेब के लेटेस्ट वर्जन पर भी इस फीचर का यूज कर सकते हैं। बता दें कि मई 2021 में खबर आई थी कि वॉट्सऐप अपने नए फीचर पर काम कर रहा है, जो अब लॉन्च हो चुका है। अब इस फीचर का उपयोग सभी यूजर्स कर सकते हैं ।

व्हाट्सएप वॉइस मैसेज प्रीव्यू फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. WhatsApp Voice Message Pre-View Feature का उपयोग करने के लिए आपको नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा ।
  2. सबसे पहले उस ग्रुप या व्यक्ति की चैट ओपन करें जिसे आप वॉयस मैसेज भेजना चाहते हैं ।
  3. इसके बाद चैट में नीचे​ दिए गए माइक्रोफोन के विकल्प पर क्लिक करें ।
  4. फिर माइ​क्रोफोन पर टैप कर उसे ऊपर की तरफ स्लाइड करें और हैंड फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक करें ।
  5. इसके बाद रिकॉर्डिंग पूरी होने पर वहां दिए गए Stop बटन पर क्लिक कर दें ।
  6. फिर आप वहां Play बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग को दोबारा सुन सकते हैं ।
  7. यदि रिकॉर्डिंग सही न लगे तो डिलीट करके फिर से रिकॉर्ड करें। ये फीचर यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा ।

निष्कर्ष :

उम्मीद है कि इस लेटेस्ट टेक न्यूज में मिली जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसके जरिये आपने WhatsApp वॉइस मैसेज प्रीव्यू के फीचर के बारे में जाना और साथ ही इसे कैसे इस्तेमाल करना है यह भी सिखा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि उन्हें भी व्हाट्सएप के नये फीचर के बारे में पता चले ।

Also Read : फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल 2021: 32 इंच से 75 इंच तक के TV पर मिल रहा है 10% का डिस्काउंट

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version