Smartphone Buying Guide in Hindi : आजकल स्मार्टफोन तो हर किसी के पास होता है फिर चाहे वो केसा ही हो और कुछ लोगो की ये आदत होती है कि वो बस वेट की करते रहते है, कब नया फोन लॉन्च हो और हम खरीदे। ऐसे लोग ज्यादा से ज्यादा एक या दो महीने तक ही फोन यूज़ करते है फिर उसे बेच देते है।
क्या आपको पता है, आज के समय में सिर्फ नया और महंगा मोबाइल फोन खरीदना ही समझदारी नही है। ये बात भी सही है कि एक आम आदमी रोजाना अपने फोन को नहीं बदल सकता है। वो एक बार में ही ऐसा फोन लेना चाहेगा जो लम्बे समय तक साथ निभाए ।
स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें :
आपको ये तो पता ही होगा की रोजाना किसी न किसी कम्पनी द्वारा कस्टमर को लुभाने के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाता है। ऐसे में हमारा यह फर्ज बनता है कि हम पूरी जाँच करके अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन को चुने। आप लोग बिल्कुल भी चिंता मत करे आज Smartphone Buying Guide in Hindi की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी डिटेल्स बताने वाले है ।
मोबाइल खरीदने से पहले इन 6 बातों का रखें ध्यान :
आइए जानते है कि नया स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें और साथ में आपको यह भी बतायेंगे की एक अच्छे mobile में क्या क्या गुण होने चाहिए ।
1. Price : सबसे पहले हम स्मार्टफोन के प्राइज की बात करे तो यह हमारे बजट पर डिपेंड करता है, हम कितनी रेंज का स्मार्टफोन खरीद सकते है। वैसे कुछ लोग एक अच्छा फोन खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च करते है। लेकिन रियलिटी की बात करें तो आजकल ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नही पड़ती है और हमें मिड रेंज में ही अच्छा मोबाइल फोन मिल जाता है ।
2. Smartphone Build Quality : स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो हमारा फोन कितना स्ट्रोंग है, तो आपको बता दे आजकल मार्केट में तीन तरह की क्वालिटी ( प्लास्टिक बेक, ग्लास बेक और मेटल बेक ) के साथ फोन आते है। जिनके अपने – अपने फायदे होते है लेकिन ज्यादातर फोन्स की बात करे तो वो प्लास्टिक बेक के साथ आते है। क्योंकि इससे फोन ज्यादा गर्म नही होता है जो बहुत बड़ा फायदा है। इसलिए अगर आप गेम खेलना पसंद करते हो तो आपको प्लास्टिक बेक के साथ जाना चाहिए। अगर स्क्रेच की समस्या हो तो आप बेक कवर के साथ स्मार्टफोन यूज़ करेंगे तो कोई प्रॉब्लम नही होगी ।
3. Display Quality : फोन का डिस्प्ले बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। इनमे बहुत प्रकार की क्वालिटी के साथ फोन आते है। जैसे – HD + , Full HD + , Amoled और Super Amoled. आजकल 15 से 20 हज़ार रूपये तक एक बढ़िया डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन आ जाता है। या यूं कहे की अमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है जो बहुत अच्छा है। आप अमोलेड डिस्प्ले वाला फोन buy कर सकते हो जिसमें फिर चाहे आप मूवी देखते हो या फिर गेम खेलते हो। उसमें आपको बहुत बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है ।
4. Camera Performance : आप मोबाइल खरीदो और कैमरा की बात ना करो ये तो हो ही नही सकता है। क्योंकि आजकल फोटो खीचने का बहुत ज्यादा क्रेज़ है। इसलिए बहुत सी कंपनी कैमरा क्वालिटी के मामले में अपना बेस्ट करने की सोचती है। इसलिए आप बजट फोन भी खरीदते हो तो आपको बेस्ट कैमरा मिल जाता है। कई लोग ऐसे भी होते है, जो केवल कैमरा चेक करके ही मोबाइल खरीदते है। बाकि फीचर चाहे केसे भी हो लेकिन ऐसा नही करना चाहिए। क्योंकि केवल कैमरा बेस्ट होने से फोन परफेक्ट नहीं होता है ।
5. Battery Backup : कई लोग ऐसे भी होते है जो केवल बैटरी की समस्या के कारण अपना फोन बार – बार चेंज करते है। लेकिन आपको एसी गलती नही करनी है। आपको पहले यह निश्चय कर लेना चाहिए की आप फोन को कितना काम में लेना है। अगर आप नार्मल यूजर हो और गेम नही खेलते हो तो आपका फोन एक दिन आराम से चल जाएगा। लेकिन आप बहुत ज्यादा गेमिंग करते हो और बैटरी की समस्या आ रही है, तो आपको कम से कम 5 या 6000 mAh बैटरी वाला फ़ोन खरीदना चाहिए और जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता हो ।
6. Processor : फोन में डिस्प्ले क्वालिटी के बाद प्रोसेसर बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि प्रोसेसर फोन की नीव होती है, या ऐसे कहे की इसी पर सब कुछ टिका होता है। अगर सस्ता फोन लिया हो तो उसमे लगभग घटिया क्वालिटी का प्रोसेसर मिलता है। जिससे की स्मार्टफोन में लेग की समस्या बहुत आती है। इसलिए आप इस बात का पूरा – पूरा ध्यान रखे की आप जो मोबाइल खरीद रहे हो उसमे किस प्रोसेसर का उपयोग किया गया है ।
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने सिखा
- स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें ?
- Smartphone Buying Guide in Hindi
- फोन खरीदने से पहले क्या चीज ध्यान में रखनी चाहिए ?
- मोबाइल खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए ?
- Mobile Lete Samay Kya Kya Dekhna Chahiye