Advertisement
Home टेक न्यूज़ HTC Wildfire E2 Plus स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और 4600mAh...

HTC Wildfire E2 Plus स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और 4600mAh बैटरी

0

HTC Wildfire E2 Plus स्मार्टफोन की कीमत – HTC कंपनी ने अपने नए मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम HTC Wildfire E2 Plus है। इस बजट स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च किया गया है और अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा। एचटीसी के इस स्मार्टफोन में Unisoc Tiger T610 का प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है ।

इसके अलावा HTC Wildfire E2 Plus स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा है। फोन की बैटरी 4,600 एमएएच की है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइये फोन के अन्य फीचर और इसकी कीमत के बारे में डिटेल में बात करते है ।

HTC Wildfire E2 Plus स्मार्टफोन की कीमत

HTC Wildfire E2 Plus स्मार्टफोन

एचटीसी स्मार्टफोन की कीमत RUB 12,990 यानि लगभग 13,400 रुपये है, इस कीमत में फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मौजूद है। इसके अलावा आपको फोन को एक ही कलर के साथ लॉन्च किया गया है वह Black है। रूस में इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Citilink के माध्यम से खरीदा जा सकता है। एचटीसी के इस फोन पर 12 महीने की वॉरंटी भी आती है ।

एचटीसी Wildfire E2 Plus स्पेसिफिकेशन

इसमें स्मार्टफोन में 6.82 इंच की एचडी+ display मिलती है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। जिसके साथ 263PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 60 hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। एचटीसी वाइल्डफायर ई2 प्लस फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में Unisoc Tiger T610 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है ।

फोटो क्लिक करने के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ।

connectivity के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। सेंसर में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जीपीएस-ए-जीपीएस, GLONASS और गैलीलियो शामिल हैं ।

Specifications

Modal NameHTC Wildfire E2 Plus
Expected Price13,400
Display6.82 Inch HD +
Resolution720×1640 pixels
Operating SystemAndroid 11
Camera13MP + 5MP + 2MP + 2MP / 8MP Selfie Camera
Storage4GB RAM / 64GB ROM
Battery4600 mAh

Read Also : Realme 9i जल्द होने वाला है लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा, स्पेसिफिकेशन हुए लीक

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version