Advertisement
Home टेक न्यूज़ Best Cooler 2023: 10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है? (Top...

Best Cooler 2023: 10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है? (Top 10 Air Coolers in India)

Sabse Accha Air Cooler Kaun Sa Hai: यदि आप एक एयर कूलर ख़रीदने की सोच रहे हैं, तो यहां इस आर्टिकल में हम आपके लिये भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाले एयर कूलर की जानकारी ले कर आये है। आइये जाने

0
Top 10 Air Coolers in India

Best Cooler 2023 in India: क्या आप भी इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान होकर इस गर्मी से निजात पाने के लिए ऐसे एयर कूलर (Air Cooler) की तलाश कर रहे है जो आपको एसी (AC) जैसी ठंडक प्रदान कर सके? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। क्योकि इस आर्टिकल में हम आपके लिये भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाले बेस्ट कूलर की लिस्ट लेकर आये है जो कम कीमत में बढ़िया फीचर्स जैसे लार्ज वॉटर टैंक, स्पीड सेटिंग, कूलिंग मोड के साथ आते हैं। जिन्हें यूजर द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई व्यक्ति सामान ख़रीदने के लिए मार्केट में जाता है तो दुकानदार ग्राहक को खराब क्वालिटी का ऐसा सामान चिपका देता है जिसमें दुकानदार को ज्यादा लाभ मिलता है हालांकि सारे दुकानदार ऐसा नहीं करते फिर भी ग्राहक को किसी भी वस्तु को ख़रीदने से पहले ख़ुद से उस वस्तु की क्वालिटी की अच्छे से जाँच-पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि उसे बाद में पछताना ना पड़े।

भारत में बढ़ते तापमान के साथ यदि आप भी इस गर्मी के सीजन में अपने घर, ऑफिस के लिए सबसे अच्छा और किफायती एयर कूलर खोज रहे है तो आपके इस काम में हम आपकी मदद करने जा रहे है। जी हाँ हम आपके लिये भारत में सबसे अच्छे एयर कूलर की एक सूची लेकर आये है। इस सूची में हमने ऐसे एयर कूलर को शामिल जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बिक रहे है, साथ ही इन कूलर को इस्तेमाल करने के बाद ग्राहकों द्वारा अच्छी रेटिंग दी गई हैं।

भारत में खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ एयर कूलर की सूची (2023)

MODEL NAMECAPACITYPRICE
Crompton Optimus Portable Desert Air Cooler100 litresRs 14,150
Hindware 85 L Desert Air Cooler85 litresRs 8,999
Crompton Ozone Desert Air Cooler75 litresRs 10,199
Bajaj PX 97 Torque New Personal Air Cooler36 litresRs 5,598
Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler12 litresRs 5,699
Bajaj DMH 65 Neo Desert Air Cooler65 litresRs 9,498
Havells Celia Desert Air Cooler55 litresRs 11,399
Voltas Mega 70 Desert Air Cooler70 litresRs 12,200
Kenstar Cool Grande HC 60 Desert Air Cooler60 litresRs 8,499
Blue Star Premia Tower Air Cooler27 litresRs 8,499

Hindware 85 L Desert Air Cooler

सबसे पहले हम बात करते हैं Hindware के एयर कूलर की। इस लिस्ट में शामिल Hindware Desert Air Cooler में 85 लीटर की कैपेसिटी दी गई है। इस एयर कूलर में आपको बेहतरीन फीचर्स दिये गये है। कूलर में हनीकॉम्ब पैड दिया गया है, जो कूलर में होने वाले बेक्टीरिया से बचाव करेगा और साथ ही आपको स्वच्छ एवम् ठंडी हवा देगा। इसके अलावा इस कूलर में आइस चैम्बर दिया गया है जो अधिक समय तक कूलिंग को बरकरार रखने में सक्षम है। यह कूलर इन्वर्टर द्वारा चलने में सक्षम है। साथ ही इस कूलर में एयर डिफ्लेक्शन तकनीक (Air Deflection Technology) का प्रयोग किया गया है जिससे हवा चार दिशा में प्रवाहित होता है। Hindware Desert Air Cooler के इस कूलर की कीमत 8,999 रुपये है।

Hindware Desert Air Cooler Price

इस कूलर की कीमत कि बात करें तो कंपनी द्वारा इस कूलर का दाम ₹20,990 रखा गया है। आप इसे फ्लिपकार्ट वेबसाइट से 57% के off के बाद 8,999 रुपये में खरीद सकते है। वहीं अगर आप इसकी पेमेंट आप DBS Bank Credit Card, AU Bank Credit Card या Yes Bank Credit Card से करते है तो आपको 10% की अतरिक्त छूट दी जा रही है, जबकि Axis Bank Card पर 5% का कैशबैक ऑफर चल रहा है। यानी आप इस कूलर को महज 7999 रुपये में ख़रीद सकते है।

Read Also: जाने बेस्ट एयर कूलर 5000 रुपए से भी कम की कीमत में

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version