दुनिया के हर देश मे स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और सभी के पास अलग अलग कंपनी का मोबाइल फोन होता है। दुनिया में सभी कंपनियों द्वारा रौजना लाखो मोबाइल फोन बनाये जाते है ।
जहा तक भारत की बात है तो हमारे देश मे लगभग 90 करोड़ से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और सभी लोगो की पसंद अलग होती है। इसलिए लोग अपनी चॉइस के हिसाब से किसी भी ब्रांड का स्मार्टफोन खरीदते है ।
दुनिया की 5 सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी
आइये सबसे पहले जानते है भारत और विश्व की सबसे अच्छी मोबाइल फोन कंपनी के बारे में..
1. Apple (iphone)
एप्पल 45 साल पुरानी अमेरिकन कंपनी है। इसकी शुरुआत 1976 में हुई थी। तब से लेकर आज तक Apple कंपनी ने पूरी दुनिया में बहुत नाम बनाया है। आज के समय में हर व्यक्ति का यह सपना है कि मेरे पास भी Iphone हो अपनी Look, Build Quality और अपनी सिक्यूरिटी के कारण यह कंपनी पूरी दुनिया में फेमस है ।
जब भी एप्पल का नया स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ग्राहकों की भीड़ लग जाती है। ज्यादातर iphone बड़े लोगो के पास होते है क्योंकि वे एप्पल का फोन खरीदने में सक्षम होते है लेकिन कई जगहों पर ये फ़ोन महंगे होने के कारण इन्हें कम ख़रीदा जाता है ।
2. Xiaomi
Xiaomi को Redmi और Mi का भी नाम दिया जा सकता है लोग इसे तीनो नाम से जानते है Mi चायनीज कंपनी है। इसकी स्थापना 2010 में हुई थी। आज के समय में शाओमी भारत की नंबर वन मोबाइल कंपनी बन चुकी है। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2021 में स्मार्टफोन की बिक्री साल दर साल आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 38 मिलियन पहुंच गई है ।
Mi कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन में कम कीमत में बढ़िया फीचर उपलब्ध कराए जाने के कारण रेडमी के फोन्स को हर किसी के द्वारा पसंद किया जाता है। आज यह ब्रांड मोबाइल के अलावा लैपटॉप, पावर बैंक, हेडफोन जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है। चायनीज कंपनी होने के बावजूद भारत के लोगो द्वारा इसे बहुत पसंद किया जाता है ।
3. Samsung
सैमसंग साउथ कोरियन कंपनी है और यह 80 साल से भी ज्यादा पुराणी है। आज के समय में यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। दुनिया के ज्यादातर देशो में सैमसंग के स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट्स बहुत मशहूर है। सैमसंग कंपनी अपने ग्राहकों की जरुरतो को पूरा करने वाले प्रोडक्ट बनती है। ताकि भविष्य में लोगो को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।
कंपनी स्क्रीन टच मोबाइल के साथ साथ कीपैड फोन भी बनाती है और कीपैड फोन भी काफी लोगो द्वारा पसंद किये जाते है। Samsung के मोबाइल फोन की कीमत 1000 रूपये से शुरू होकर 1.5 लाख रूपये तक जाती है। इसके अलावा सैमसंग के स्मार्टफोन बेस्ट display quality के लिए भी जाने जाते है ।
4. Oppo
ओप्पो कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी और Oppo दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है। आज के समय में ओप्पो बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए हम कह सकते है कि, आने वाले समय में यह अपने से बड़ी कंपनियों को भी टक्कर दे सकता है ।
पिछले 2-3 सालों में कंपनी में अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छे स्मार्टफोन्स पेश किये है। जिसके कारण यूजर्स को इस कम्पनी पर काफी भरोसा है इसलिए हमने इसको सबसे दुनिया की सबसे अच्छी मोबाइल फोन कंपनी की लिस्ट में शामिल किया है ।
5. Vivo
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होते है जो ज्यादातर फोटो क्लिक करना पसंद करते है। इसके लिए उन्हें बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन चाहिए और Vivo ब्रांड इस बात को बखूबी जानता है। अब वीवो के द्वारा कोई भी मोबाइल फोन लॉन्च किया जाता है तो उसकी कैमरा quality बहुत ही बढ़िया होती है ।
वीवो कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी शुरू शुरू में यह कंपनी इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं थी। लेकिन जब से वीवो में अपनी camera quality में इम्प्रूव किया है तब से इसका प्रॉफिट बढ़ा है और 2021 तक आते आते यह दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी बन चुकी है ।
Also Read : 15000 तक के 5G मोबाइल फ़ोन्स की लिस्ट, सबसे सस्ते 5g मोबाइल फोन अंडर 15000
भारत की सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी कौन सी है
1. Micromax
भारत की माइक्रोमैक्स गुड़गांव (हरियाणा) दूरसंचार कंपनी है इसकी शुरुआत 2000 में हुई थी। लेकिन चायनीस मोबाइल ब्रांड्स के सामने कोई भारतीय ब्रांड ठीक से टिक नहीं पा रहा था। इसलिए काफी मेहनत करने के बाद micromax ने बहुत समय बाद 2020 में अपने नए मोबाइल फोन लॉन्च किये और बाकि कंपनियों को बता दिया कि हम अभी भी मार्केट में बने हुए है ।
micromax ने भारत में अपनी In सीरीज को लॉन्च किया गया था जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया। बहुत से पोजिटिव रिव्यु भी मिले उन मोबाइल फोन भी कीमत 15 हजार के आस पास है और उन मोबाइल फोन को 1 लाख से ज्यादा बार खरीदा जा चूका है ।
2. Lava
लावा ने अपनी शुरुआत 2009 में की थी शुरू में कंपनी ने अच्छा कम किया। लेकिन आपको बता दे जब से चायनीज कंपनी का आगमन हुआ भारत की सभी कंपनियों का काम बंद सा हो गया। क्योंकि चायनीज ब्रांड्स द्वारा हमें ज्यादा फीचर और सुविधा प्रदान की जाती है ।
जिससे सभी लोग दुसरे देश के ब्रांड को ही पसंद करते है। लेकिन अगर आपको lava के मोबाइल फोन्स पसंद है तो, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हाल ही में लावा ने मार्केट में फिर से एंट्री करते हुए अपने पहले 5G स्मार्टफोन Lava Agni 5G को लॉन्च किया है। आपने अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में नहीं जाना है तो लिंक पर क्लिक करके फोन की प्राइस और फीचर के बारे में जान सकते है ।
3. Karbonn
ज्यादातर भारत की सभी मोबाइल फोन लॉन्च किया जाते है उसी प्रकार कार्बन मोबाइल फोन कंपनी भी कीपैड फोन लॉन्च करती है। लोग इनके कीपैड फोन ही पसंद करते है वैसे तो बाजार में कार्बन के स्क्रीन टच फोन भी मिल जाते है लेकिन उन्हें कोई खरीदता नहीं है ।
बस कंपनी के सस्ते कीपैड मोबाइल फोन मार्केट में अवेलेबल है। अभी तक karbonn ने अपना कोई भी न्य स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है ।
इंडिया में सबसे ज्यादा मोबाइल शओमी के बिकते है और साथ ही यह इंडिया की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी भी है ।
सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन वीवो कंपनी का Vivo X70 Pro + है ।
Nokia 1100 अब तक का सबसे ज्यादा बिका मॉडल है। इस फोन को 2003 में लॉन्च किया गया था। Nokia 1100 के 25 करोड़ से ज्यादा फोन बिके हैं ।
निष्कर्ष :
उम्मीद है इस आर्टिकल के माध्यम से मिली जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी इसके जरिये आपने भारत और विश्व की सबसे अच्छी मोबाइल फोन कंपनी के बारें में जाना। अब आपका यह कर्तव्य बनता है कि आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि बाकि लोगो को भी इसके बारे में पता चले ।
इसे भी पढ़े : यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? जाने भारत के टॉप 10 युटयुबर्स कौन है?