Advertisement
Home टेक न्यूज़ Vivo V21 SE के स्पेसिफिकेशन आये सामने, जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo V21 SE के स्पेसिफिकेशन आये सामने, जल्द हो सकता है लॉन्च

0
Vivo V21 SE Launch In India

Vivo V21 SE लॉन्च डेट : वीवो कंपनी की शुरुआत साल 2009 में की गई थी जिसके बाद से ही कंपनी में पीछे मुड़कर नही देखा और बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च किए. भारत में हाल ही में कुछ दिनों पहले vivo द्वारा अपनी वी 21 सीरिज का 5G स्मार्टफोन Vivo V21 लॉन्च किया गया जो की फ्लेगशिप लेवल का स्मार्टफोन था।

अब इस सीरिज के एक ओर स्मार्टफोन के लॉन्च होने की बात सामने आई है जो Vivo V21 SE के रूप में हमें जल्द ही देखने को मिल सकता है. जिसमें Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर देखने को मिलेगा. साथ ही फोन के बारें में कुछ स्पेक्स और कुछ फीचर सामने आए है जिनके बारें में आपको पॉइंट्स के माध्यम से बताते है।

Vivo V21 SE प्राइस इन इंडिया :

अभी तक जितनी रिपोर्ट सामने आई है उसमें Price के बारें में कोई जीकर नही किया गया है सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है जैसे की आपको पता है वीवो की v 20 सीरिज के बारें में. उसमें भी पहले V20 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया जिसकी प्राइज अराउंड 25 हजार थी और बाद में v20 SE लॉन्च किया गया और प्राइज 4 – 5 हजार रुपए कम थी. इससे स्पष्ट पता चलता है की V21 5G से भी SE स्मार्टफोन की प्राइज कुछ हद तक कम होने वाली है। इसे भी पढ़े – जान लीजिए, BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA का PRE REGISTRATION , PRIVACY और SECURITY की पूरी जानकारी

Vivo V21 SE स्पेसिफिकेशन्स और फीचर :

  • Vivo V21 SE फोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले और Resolution 1080 x 2400 के पिक्सल हो सकता है।
  • स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाने वाला है जो की इसके बड़े भाई वीवो वी21 से बिल्कुल ही डिफरेंट होने वाला है क्योंकि उसमें तो MediaTek का Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया था।
  • यह फोन 8GB RAM / 128 GB स्टोरेज के साथ होगा जिसे SD कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकेगा।
  • स्मार्टफोन में OS (Operating System) की बात करें तो Android 11 के साथ आएगा।
  • फोन के बैक में तीन कैमरे जिसमें से फर्स्ट 48MP का प्राइमरी कैमरा इसके अलावा एक 2MP + 2MP के सेंसर मिलेंगे. फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।
  • Vivo V21 SE में USB Type C 18W फास्ट चार्जिंग फीचर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Vivo V21 SE Launch In India : अभी तक जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन के बारें में बस इतना ही बताया जा सकता है और वीवो कम्पनी की तरफ से Vivo V21 SE की लॉन्च डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है जैसे की कुछ नई अपडेट निकलकर सामने आती है आपको बता दिया जाएगा।

Read Also : JIOPHONE यूजर्स के लिए खुशखबरी ! बिना रिचार्ज के भी मिलेगा 300 मिनट का फ्री टॉक टाइम

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version