Advertisement
Home रिचार्ज प्लान Jiophone यूजर्स के लिए खुशखबरी ! बिना रिचार्ज के भी मिलेगा 300...

Jiophone यूजर्स के लिए खुशखबरी ! बिना रिचार्ज के भी मिलेगा 300 मिनट का फ्री टॉक टाइम

0
Great news for Jiophone users

Jiophone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी : भारत देश अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर झेल रहा है ऐसे कठिन समय में Jio अपने यूजर्स को फ्री टॉक टाइम देने के बारें में योजना बना रहा है जब तक देश में कोरोना महामारी रहेगी कंपनी की तरफ से यह ऑफर तब तक मिलेगा. जो की कम्पनी की तरफ से गरीब लोगो के लिए बहुत बड़ी सहायता होगी जो ऐसे समय में अपना रिचॉर्ज कराने में समक्ष नहीं हैं. जियो ने 14 मई को इस बेहतरीन प्लान के बारे में खुलासा किया और बताया की वह Reliance Foundation के साथ मिलकर 300 मिनट प्रति महीने फ्री टॉकटाइम देने पर काम कर रहे है. इस स्‍कीम का फायदा कंपनी के Jio Phone यूजर्स को मिलेगा.

इसके साथ ही ऐसा करने वाली जियो भारत की पहली कम्पनी होगी जो अपने ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के Free Talktime देने वाली है और इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होने वाला है जो की मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन – पोषण करते थे और इस समय महामारी के कारण देश के सभी शहरों में lockdown लगा हुआ है और लोग अपना रिचार्ज तुरंत कराने में सक्षम नहीं है ऐसे में उनके लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद होने वाली है.

कोरोना के समय में JioPhone यूजर्स को ये निम्न फायदे मिलेंगे

Reliance Jio फ्री टॉक टाइम का प्लान बना रहा है जो की Jiophone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी होने साबित होने वाला है जिससे की मेहनत मजदूरी करने वाले लोगो को सहायता मिलेगी जो की एक – एक पैसे का महत्व समझते है. इस प्लान के दौरान 300 Mint Per Month मिलने वाले है और एक दिन में 10 मिनट की लिमिट मिलने वाली है. जिससे की आपातकालीन समय में फ्री रिचार्ज सहायता का का साधन साबित हो सकता है. कई बार क्या होता है ना की रिचार्ज करवाने में असक्षम लोग महामारी में सहायता के समय में किसी के सम्पर्क में नहीं रह पाते है और अपना इलाज नही करवा पाते है.

टेक न्यूज़ से संबंधित Questions and Answers

Q. 1 Reliance Jio के फ्री टॉक टाइम प्लान के क्या – क्या फायदे है ?

Ans. सबसे पहले तो ये जान लीजिए की फ्री प्लान का फायदा केवल और केवल जियो फोन यूजर्स को मिलेगा अन्य किसी के लिए कोई ऑफर नही है. इसके साथ ही jiophone के लिए एक और स्पेशल प्लान है जिसमें अगर कोई जियो यूजर्स अपना 75 रुपए का रिचार्ज 28 दिन वैलिडिटी के साथ करवाता है तो उन्हें 75 रुपए वाला ही एक और प्लान मुफ्त में मिलेगा. जो की पहले रिचार्ज खत्म होने के बाद अपने आप एक्टिव हो जायेगा.

Q. 2 भारत में जियो कम्पनी की शुरुआत कब हुई और इसके कितने यूजर्स है ?

Ans. कंपनी ने अपनी 4G सेवाओं की शुरुआत 5 Dec. 2016 को की थी. और कम्पनी की रैंकिंग की बात करें तो यह मोबाइल डाटा यूज़ के मामले में भारत में पहले और विश्व में दुसरे स्थान में है. और अभी तक के आंकड़ो के अनुसार भारत में जियो यूजर्स 344 Million के पार पहुँच गए है तथा पुरे विश्व में 404.1 million यूजर्स है जो की एक बहुत बड़ा आँकड़ा है.

jio कम्पनी के बारें में कुछ महत्वपूर्ण इन्फोर्मेशन

  • Owner – Mukesh Ambani
  • Brand Ambassador – Shahrukh Khan
  • Company workers – About 60,000
  • Company Headquarter – Mumbai (Maharsthra)
  • Reliance Jio towers – 90,000 LTE Eco friendly

Read Also – जानिए AIRTEL , RELIANCE JIO और VI के सबसे बेहतरीन PREPAID PLANS

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version