Telegram आज के समय में एक बेहद ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में आप ग्रुप , चैनल बना सकते हैं, ग्रुप में आप 20 हजार तक लोगों को जोड़ कर सकते हैं। हालांकि, प्राइवेसी के मामले में अभी यह कई अन्य मैसेजिंग ऐप से पीछे है। यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म डिफॉल्ट रूप से end-to-end encryption का यूज नहीं करता है। साथ ही टेलीग्राम यूजर्स का डेटा भी इकट्ठा करता है। इसके चलते कई लोग अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।
यह एंड्रॉयड और iOS दोनों पर एक मुफ्त ऐप के रूप में उपलब्ध है और एक ही Telegram Account के साथ एक ही समय में कई डिवाइसेज पर चलाया जा सकता है। टेलीग्राम में साइन-अप करना आसान है क्योंकि आपको बस ऐप में अपना फोन नंबर डालना है। वहीं अगर आप अकाउंट हटाना चाहते हैं तो वह भी सरल है। इसके लिए स्टेप्स लेने से पहले आप ये देखें।
Telegram अकाउंट डिलीट करने से आपका सारा डेटा टेलीग्राम के सिस्टम से हट जाएगा। खाते से जुड़े मैसेज, ग्रुप और कॉन्टेक्ट हटा दिए जाएंगे। आपके द्वारा बनाए गए ग्रुप बने रहेंगे और उनके सदस्य अभी भी एक-दूसरे के साथ चैट कर सकेंगे। इनके एडमिन अपने अधिकार बनाए रखेंगे। यह अपरिवर्तनीय है और इसलिए यदि आप उसी नंबर से वापस लॉग इन करते हैं, तो आप एक नए यूजर के रूप में दिखाई देंगे और आपके संपर्कों को सूचित किया जाएगा। इसके अलावा, आपको उस डिवाइस तक पहुंच की आवश्यकता होगी जिस पर टेलीग्राम इन्सटॉल किया गया है। टेलीग्राम एक नॉन-मोबाइल ब्राउज़र के माध्यम से आपके खाते को हटाने का सुझाव देता है।
Telegram Account Delete Kaise Kare
आप Android, iOS और PC तीनों से अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
How to delete Telegram account
वेब ब्राउजर के जरिये ऐसे डिलीट करें अपना टेलीग्राम अकाउंट
- सबसे पहले आप my.telegram.org पर जाएं, प्रयास करें कि डेस्कटॉप ब्राउज़र से ही जाएं।
- आपको क्षेत्र कोड के साथ अपना फोन नंबर देने के लिए कहा जाएगा। एक बार हो जाने के बाद Next पर क्लिक करें।
- टेलीग्राम से संदेश के रूप में आपको अपने डिवाइस पर Telegram app पर एक कन्फर्मेशन कोड भेजा जाएगा।
- ब्राउज़र पर वापस जाएं और कोड दर्ज करें। Sign in पर क्लिक करें।
- आपको इस पेज पर ‘Your Telegram Core’ पेज और तीन विकल्प दिखाई देंगे – API development tools, Delete account, और Log out विकल्प। यहां आप Delete account पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर, आप देखते हैं कि अपना फ़ोन नंबर पहले ही दर्ज कर चुके हैं और टेलीग्राम को यह बताने के लिए एक स्थान पाते हैं कि आप अपना खाता क्यों हटा रहे हैं, यह वैकल्पिक है।
- अब Delete My Account बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमें विकल्प है- Yes, delete my account (हां, मेरा खाता हटाएं)। इस पर क्लिक करें। (वापस लौटने का विकल्प भी होगा)।
- अब आपका Telegram account डिलीट कर दिया जाएगा।
एंड्रॉयड से डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
स्मार्टफोन यूजर्स को टेलीग्राम अकाउंट को सीधा डिलीट करने का ऑप्शन नहीं देता है। यूजर्स को डीएक्टिवेशन प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। यह Telegram Android ऐप में दिए गए Destruct ऑप्शन के जरिए काम करता है। आप उस समय सीमा को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिसक तहत आपका टेलीग्राम अकाउंट डिसेबल हो जाता है। इसके बाद आपके सभी कॉन्टैक्ट और मैसेज हमेशा के लिए चले जाएंगे।
- इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर टेलीग्राम ऐप ओपन करें।
- फिर सेटिंग में जाएं।
- अब Privacy and Security टैब सिलेक्ट करें।
- स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और If Away for सेक्शन में जाएं।
- अब वह समय सीमा सिलेक्ट करें, जिसके भीतर आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। आपके पास 1, 3, 6 और 12 महीने का ऑप्शन होगा। डिफॉल्ट रूप से यह 6 महीने सिलेक्ट करता है।
इसके बाद अगर आप उस समय सीमा के दौरान अकाउंट का यूज नहीं करेंगे तो वह हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
iPhone से ऐसे करें डिलीट
आईफोन से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने का प्रोसेस भी लगभग एंड्रॉयड की तरह ही होता है।
- आईफोन में ऐप ओपन करें और सेटिंग में जाएं।
- फिर Privacy and Security पर क्लिक करें।
- स्क्रॉल डाउन करें फिर If Away for ऑप्शन पर जाएं।
- यहां से टाइम स्लॉट सिलेक्ट कर लें।
इसे भी जाने : Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए? जाने बेहद ही आसान तरीका