Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए? जाने बेहद ही आसान तरीका

आजकल Truecaller का इस्तेमाल करना आम बात बन गई है, Truecaller हमें किसी भी अज्ञात नंबर की डिटेल पता करने में सहायता करता है। यदि Privacy रीज़न के कारण आप यह नहीं चाहते की आपके मोबाइल नंबर से आपके डिटेल के बारे में कोई भी जान सके तब आप इस स्थिति में अपना नाम और नंबर Truecaller से हटा भी सकते हैं।  

क्या आप भी के बारे में जानना चाहते है, यदि हां तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Truecaller से अपना नाम अनलिस्ट कैसे करें और Truecaller से नंबर कैसे हटाए, के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो चलिए Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए के बारे में जानते हैं। 

Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए?

Truecaller एप्लीकेशन में जब कोई हमारा मोबाइल नंबर सर्च करता है, तब TrueCaller पर हमारा नाम और पता दिखाई देता है, परंतु किसी कारण की वजह से यदि आप यह नहीं चाहते की आपका नाम Truecaller पर कोई भी देखे तब नीचे बताये अनुसार आप आपने नाम और नंबर को बहुत ही आसानी से Truecaller से हटा सकते है।

Step.1 सबसे पहले आपको Truecaller एप्लीकेशन को Open कर लेना होगा।

Step.2 Truecaller को Open करने के बाद, आपको ऊपर 3 Line दिखाई देगी, उन पर क्लिक करना होगा। 

Step.3 इसके बाद, आपको नीचे Settings के ऑप्शन पर टेप करना होगा। 

truecaller se number deactivate kaise kre

Step.4 Settings के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Privacy Center के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

truecaller se number deactivate kaise kre

Step.5 अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा फिर उसके बाद Deactivate के ऑप्शन पर टेप करना होगा। 

truecaller se number deactivate kaise kre

Step.6 Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने Box Open होगा जिसमें आपको Yes के विकल्प को चुनना होगा। 

truecaller se number deactivate kaise kre

Step.7 Yes के विकल्प को चुनने के बाद, आपका Truecaller Account Delete हो जाएगा

परंतु इस प्रोसेस से आपका अकाउंट संपूर्ण रूप से डिलीट नही होगा क्योंकि ट्रूकॉलर के डेटाबेस पर अभी भी आपका नंबर सेव है, पर यदि आप Truecaller के Database से भी अपना नंबर हटाना चाहते हैं तो आपको आपने नंबर को Truecaller से Unlist करना होगा। 


Truecaller से अपना नंबर Unlist कैसे करें?

यदि आप Truecaller के डेटाबेस से अपना नंबर हटाना चाहते हैं, तो आपको ऊपर बताये अनुसार अपने Truecaller अकाउंट को डीएक्टिवेट कर लेना होगा, इसके बाद नीचे बताये गये तरीके के जरिए आप अपने Truecaller अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।

Step.1 सबसे पहले आपको Unlist लिंक के ऊपर क्लिक करके लिंक को अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में Open कर लेना होगा। 

Step.2 अनलिस्ट लिंक के पेज पर चले जाने के बाद, आपको मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर अपना नंबर डाल देना होगा। 

truecaller se number unlist kaise kre

ध्यान देने योग्य बात – जिस भी नंबर को आप ट्रूकॉलर से अनलिस्ट करने के लिए दर्ज करोगे, उस फोन नंबर को आपको कंट्री कोड के साथ दर्ज करना होगा जैसे यदि आपका मोबाइल नंबर भारत का है तो आपको आपके मोबाइल नंबर के पहले +91 को दर्ज करना होगा।

Step.3 मोबाइल नंबर को दर्ज कर देने के बाद, आपको I’m not a robot के ऊपर क्लिक करके केप्चा कोड को वेरीफाई कर देना होगा। 

truecaller se number unlist kaise kre

Step.4 मोबाइल नंबर और केप्चा कोड को वेरीफाई करने के बाद, आपको Unlist के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Step.5 इसके बाद, आपके सामने एक Pop Up Box ओपन होगा जिसमें लिखा होगा की क्या आप आपने नंबर को Truecaller से अनलिस्ट करना चाहते हैं, तब आपको Unlist के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपका मोबाइल नंबर Truecaller से Unlist कर दिया जाएगा।

truecaller se number unlist kaise kre

निष्कर्ष:

आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ट्रूकॉलर से अपना नाम व नंबर कैसे हटाये के बारे में विस्तार से बताया। यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें। व साथ आपका कोई डाउट है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकतें है। धन्यवाद…

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles