[Launch 5 दिसम्बर] Nokia Smart TV लॉन्च होने से पहले लीक हुए फीचर्स

5 December Nokia launch Smart TV In India :यदि आप अपने लिए स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे है तो 5 दिसम्बर तक रूक जाएँ क्योकि 5 दिसम्बर को नोकिया कम्पनी स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है ,जो की एंड्राइड पर आधारित होगा . आप हाल ही में नोकिया के इस स्मार्ट टीवी की लीक हुई Images को देख कर इसका अनुमान लगा सकते है की यह टीवी दिखने में कैसा होगा तथा इसमें क्या स्पेसिफिकेशन हो सकते है .

Nokia Smart TV लॉन्च होने से पहले लीक हुए फीचर: यहाँ देखें

Nokia launch Smart TV In India Latest News in Hindi key features of upcoming Nokia Smart TV : ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिप्कार्ट Finland की Nokia Corporation के साथ मिलकर भारतीय टीवी बाजार में नोकिया-ब्रैंडेड Smart TV लॉन्च करने के लिए हाल ही में साझेदारी की है। नोकिया जो की मुख्य रूप से मोबाइल फोन मेकर कम्पनी है जो अब स्मार्ट एलईडी टीवी बाजार में कदम रखने जा रही है।

इससे पहले कई अन्य स्मार्टफोन मेकर कम्पनियां इस क्षेत्र में पहले से ही उतर चुकी है, जिनमे मुख्य रूप से Honor, Motorola, OnePlus और Huawei है Nokia ऐसा करने वाली 5वीं  बड़ी कम्पनी है।

अभी तक नोकिया का स्मार्ट TV लॉन्च भी नही हुआ है और उससे पहले ही इस टेलीविजन के कुछ महत्वपूर्ण फीचर इंटरनेट पर लीक भी हो गये है । डिजिट ने “FLIPKART पर लॉन्च होने जा रहा NOKIA TV कुछ इस तरह का आता है नजर” टाइटल के साथ इस टीवी की 2 अलग -अलग एंगल से इमेज शेयर की है जिसमे नोकिया टीवी का कोर्नर फ्रेम डिजाइन दिखाई दे रहा है ।

Upcoming Nokia Smart TV Leaked Images key features

launch Nokia Smart TV In India Latest News in Hindi
Image By by Digit.in
First photos of Nokia Smart TV leaked with JBL sound Image
Image By by Digit.in First photos of Nokia Smart TV leaked with JBL sound Image

Expected Nokia Smart TV Specification

Nokia Smart TV Leaked Features in hindi : Nokia Smart TV की इस लीक फोटो में साफ रूप से देखा जा सकता है की इस टेलीविजन के Top और Bottom में मेटल फिनिशिंग दी गई है. नोकिया स्मार्ट टीवी में उपयोग होने वाला साउंड JBL का है .

इसे भी पढ़े:  (Top 10) Best 32 inch LED TVs in India 2019

Flipkart ने खुलासा किया है की नोकिया का स्मार्ट टीवी Minimal harmonic distortion और Clear vocal tones जैसे फीचर्स के साथ आएगा, इसके अलावा Dolby audio और DTS TruSurround (What is DTS TruSurround? Wiki) तकनीक का इस्तेमाल इस  टेलिविजन के Front speakers में किया जायेगा जो  High-quality audio playback से लेस होगा । DTS TruSurround टेकनिक इस्तेमाल से surround sound को Decode करने में मदद मिलेगी ।

Nokia Smart TV का साइज क्या होगा ?

नोकिया के इस स्मार्ट टेलीविजन का 55 इंच का पैनल होने की उम्मीद है . Nokia Smart TV को कुछ दिन पहले Bureau of indian standard (BIS) में Spot किया गया था, जहां इस बात की पुष्टि हुई थी कि इस टेलीविजन में 4K Ultra HD Resolution के साथ 55 इंच का पैनल होगा।

BIS रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया का स्मार्ट टीवी Android 9 पर बेस्ड Proprietary operating system पर चलेगा। साथ ही, यह Google Play Store तक एक्सेस के साथ आएगा। इंडियन मार्केट में नोकिया के स्मार्ट टीवी का मुकाबला शाओमी के Mi TV, OnePlus TV और हाल में लॉन्च हुए Motorola TV से होगा ।

 

Q. Nokia Smart TV कब तक लॉन्च हुआ ?

नोकिया स्मार्ट टीवी को भारत में 5 दिसंबर 2019 को  लॉन्च किया गया  था ।

Q. Nokia Smart TV को आप कहाँ से खरीद सकेंगे ?

नोकिया स्मार्ट टीवी को भारत में 5 दिसंबर 2019 को लॉन्च किया जाएगा । जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जाकर खरीद सकेंगे ।

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

1 COMMENT

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles