Jio, Airtel, Vi सिम का नंबर कैसे निकाले ? Sim Ka Number Kaise Nikale

USSD कोड से Jio, Airtel, Vi Sim ka Number kaise Nikale?

क्या आपको अपने मोबाइल की सिम कार्ड का नंबर पता नहीं है या फिर आप नंबर भूल चुके है। तो अब आपको इसके लिये ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप यहाँ दिये गये USSD कोड से चंद सेकंड में किसी भी मोबाइल (Jio, Airtel, Vi ) की सिम का नंबर पता कर सकते है । सभी टेलीकॉम कंपनियों के अलग-अलग USSD कोड होते है। बस, आपको अपनी कंपनी का ussd code डायल करना होगा। जिनकी जानकारी आप यहाँ नीचे देख सकते है।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

Airtel USSD Code: अगर आप एयरटेल यूजर है तो आपको अपने फोन में *282# डायल करे और Calling Button दबा दे। ऐसा करते ही आपके फ़ोन कि स्क्रीन पर सिम का नंबर आ जाएगा दिखाई देगा। इस प्रकार आप इस USSD Code से एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है।

इसे भी जाने : मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं?

VI Sim Ka Number Kaise Nikale

VI USSD Code: अगर आप वोडाफोन आईडिया (VI) यूजर है तो आपको अपने फोन में *199# डायल करे और Calling Button दबा दे। ऐसा करते ही आपके फ़ोन कि स्क्रीन पर सिम का नंबर आ जाएगा दिखाई देगा। इस प्रकार आप इस USSD Code से वोडाफोन आईडिया सिम का नंबर पता कर सकते है।

JIO Sim Ka Number Kaise Nikale

Jio USSD Code: जिओ यूजर अपनी सिम का नंबर के लिए अपने फोन से *1# या फिर *2# डायल करके OK बटन प्रेस करें। उसके बाद, मोबाइल स्क्रीन पर आपका jio Sim का नंबर दिखाई देगा। इसके अलावा आप अपने जिओ फ़ोन से 1200 Dial करके भी अपना नंबर जान सकते है। Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें ?

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles