Advertisement
Home टेक न्यूज़ भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं 2021: भाई दूज के बेहतरीन स्टेटस, कोट्स,...

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं 2021: भाई दूज के बेहतरीन स्टेटस, कोट्स, शायरी, मैसेज, बधाई संदेश और फोटो

0

Bhai Dooj / Bhai Dooj ki Hardik Shubhkamnaye in hindi 2021 | भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश | भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर |
Bhai Dooj Wishes in Hindi Images |

दिवाली के 5 दिनों में भाई दूज भैया दूज का त्योंहार आखरी दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर मुह मीठा कराती है। साथ ही रक्षा सूत्र भी बांधती है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती है कि इसके बाद भाई अपने बहन को उसका मनपसंद गिफ्ट देता है ।

पूरे उत्‍तर भारत में भाई दूज पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भाई दूज का पर्व 6 नवंबर को मनाया जायेगा जिसमें आज से ही भाई – बहन को wish करना शुरू कर देते है। क्या आप भी अपनी बहन या भाई को शुभकामना संदेश या फिर हिंदी शायरी भेजना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है ।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं मेसेज इन हिंदी

सबसे पहले आपको हमारी तरफ से Bhai Dooj ki Hardik Shubhkamnaye. हमें आशा है आप सभी सकुशल होंगे। आज हम इस पोस्ट के द्वारा happy bhai dooj wishes in hindi, bhai dooj whatsapp status in hindi, bhai dooj wish shayari in hindi. इन सब के बारें में बताने वाले है ।

प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार.
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
!

भाई जब मेरे घर आया,

मेरा दिल बहुत हर्षाया,

प्रेम से मैंने तिलक लगाया,

प्रेम से भाई दूज मनाया.

Happy Bhai Dooj 2021..!

फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार.
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं !

यह त्योहार है बहुत खास

बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठास

Happy Bhai Dooj 2021

फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
Happy Bhai Dooj 2021

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर हिन्दी में

Read Also : Bhai dooj 2021: भाई दूज के मौके पर अपने भाई-बहन को क्या गिफ्ट दें?

निष्कर्ष :

आप सभी को एक बार फिर से Bhai Dooj ki Hardik Shubhkamnaye इस आर्टिकल में हमने आपको भाई दूज के दिन भाई बहन को भेजने के लिए बेहतरीन मैसेज और पोस्टर प्रदान किये ताकि आप अपनों को भाई दूज के त्योंहार की शुभकामना दे सके हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी… धन्यवाद

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version