Advertisement
Home टेक न्यूज़ नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2023: अपनों को भेजें स्टेटस, कोट्स, शायरी,...

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2023: अपनों को भेजें स्टेटस, कोट्स, शायरी, मैसेज, बधाई संदेश इन हिंदी

0
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 मैसेज इन हिंदी

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2023, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, Naye Saal ki Hardik Shubhkamnaye 2023 | Happy New Year 2023 Greetings, Text Messages, SMS, Quotes, Status, Shayari , Images | Happy New Year 2023 Wishes| हैप्पी न्यू ईयर मैसेज 2023 |

आप सभी को हमारी तरफ से नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं इस वर्ष का अंतिम महिना दिसंबर चल रहा है और जल्द ही नया साल आने वाला है। ये तो आप सब को पता है कि वर्ष 2020, 2021-22 हम सब के लिए कुछ ख़ास नहीं रहे, जो कोरोना महामारी के चलते बहुत ही संकटमय परिस्थीती में बीते है। लेकिन हम उम्मीद करते है की आने वाला नया साल आपके लिए नई उमंग और उर्जा लेकर आए तथा आप कठिन से कठिन परिस्थीती का सामना डटकर करें ।

जैसा कि आप सभी जानते है कि जब भी नया साल आने वाला होता है तो हम सभी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, और सगे संबंधित को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते है। आने वाला नव वर्ष 2023, 1 जनवरी, रविवार को मनाया जाएगा। इसलिए आप अभी से ही एक दुसरे को नव वर्ष की शुभकामना देना शुरू कर सकते है ।

आपके द्वारा अपनों को भेजे जाने वाले ये हैप्पी न्यू ईयर 2023 के संदेश, हार्दिक शुभकामनाएं और मैसेज आपको और आपके चाहने वालों में नए साल में सकारात्मक उर्जा का संचार करेंगे और नकारात्मक विचारों का अंत करेंगे। यदि बीते समय में जानबूझ कर या गलती से कभी अपनों को कोई ठेस पहुंचाई है, तो यूज़ भुलाकर नई शुरुआत करने का ये सही समय है ।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

नये वर्ष 2023 (New Year’s Eve) की शुरुआत से पहले आप अपनों को नये वर्ष की शुभकामनाएं यहाँ दिए गये इन Best Unique Happy New Year 2023 Greetings, Text Messages, SMS, Quotes, Status, Shayari , Images, Gifs, WallPaper के जरिये Whatsapp, FaceBook, Twitter, Pinterest इत्यादि Social Media प्लेटफार्म के जरिये देना ना भूले ।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,

खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,

हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

ये दोस्त देता है नए साल की शुमकामनाएँ आपको।

नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
यही दुआ करता है, आपका ये चाहने वाला।

भुला दो बीता हुआ कल,

दिल में बसाओ आने वाला कल,

हँसो और हँसाओ जो भी हो पल,

खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल।

Wishes you happy new year 2023

कभी हँसती है, कभी रुलाती है,
ये जिन्दगी ना जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते हैं तो आँखों में नमी आ जाती है,
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते है इस नये साल के अवसर पर,
मेरे दोस्त के ओठों पर सदा खुशी रहे,
क्यों कि उसकी हर मुसकुराहट हमें खुशी दे जाती है।

हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना न हो कभी तन्हाईओं से,

हर विश, हर सपना पूरा हो आपका

यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से

हैप्पी न्यू इयर

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर इन हिन्दी

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

निष्कर्ष :

उम्मीद है कि, आपको हमारी Happy New Year 2023 Wishes in Hindi और नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2023 की पोस्ट अच्छी लगी होगी। यहाँ से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू इयर के मैसेज भेज सकते है। धन्यवाद..

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version