एयरटेल ने लॉन्च किया नया 666 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, मिलेंगे ढेरों फायदे

Airtel कंपनी ने कुछ समय पहले अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था, जिसके बाद इसने अब एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। आपको बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में 666 रुपये की कीमत वाला एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान बिना किसी अनाउंसमेंट के Airtel के ऐप और ऑफिसियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है ।

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा मिलने वाला है। बस इस प्लान की वैलिडिटी ऑपरेटर के पुराने प्लान से कम है। पुराना प्लान पहले 598 रुपये का था, जिसकी कीमत अब बढ़कर 719 रुपये हो गई है। आइए 666 रुपये वाले नए प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं ।

Airtel का 666 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

एयरटेल के 666 रुपये प्लान के साथ 77 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और यूजर्स को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ 1.5GB डेली डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं ।

Airtel का 666 रुपये वाला रिचार्ज प्लान सभी ग्राहकों के लिए बहुत ही फायेदेमंद साबित होने वाला है, इसमें एक महीने के लिए अमेज़ॅन प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का फ्री सब्सक्रिप्शन, तीन महीने के लिए अपोलो 24|7 सर्कल, शॉ अकादमी, फास्टैग लेनदेन पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक शामिल हैं ।

FUP डेटा की लगने के बाद यूजर के लिए इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps हो जाएगी। 666 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो हाई स्पीड डेटा और लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं। केवल इस प्लान में में एक ही चीज की कमी है जो इसे जियो से निचा बनाती है क्योंकि जियो के 666 रुपये वाले प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है ।

और Vodafone Idea (Vi) के 666 रुपये के प्लान के साथ भी यूजर्स को केवल 77 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन वीआई यूजर्स को Binge All Night, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट ऑफर भी प्रदान करता है। सभी टेलीकॉम ऑपरेटर अपने 666 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ रोजाना 1.5GB डेटा देते हैं ।

Vi का 666 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

वोडाफोन-आइडिया के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 77 दिन की है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही Binge All Night, वीकेंड डेटा रोलओवर और वीआई मूवी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा ।

जियो का 666 रुपये वाला प्लान

जियो के 666 रुपये के प्लान में आपको 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी डाटा बेनेफिट प्राप्त होता है। साथ ही प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी सुविधाएं शामिल है ।

Also Read : BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर: 31 दिसंबर से बंद होगा यह लॉन्ग टर्म प्लान, आज ही करें रिचार्ज

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles