मेरे पास कौन सा फोन है? जाने अपने मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

0
Advertisement

जब भी कोई व्यक्ति फोन खरीदता है तो उसके बारें में पहले पूरी जानकारी लेता है। फिर चाहे वो बैटरी के बारें में हो, प्रोसेसर के बारें में, या फिर रैम के बारें में हो यह सब देखना आजकल बहुत आवश्यक है। क्योंकि हमें बहुत लम्बें समय तक यूज़ करना होता है। ये सब जानकारी हम तभी ले सकते है जब हमें स्मार्टफोन के बारें में पूरा नॉलेज हो, लेकिन एक आम आदमी ये बात नहीं जानता है की मेरा मोबाइल कौन सा है ।

आजकल बहुत से ऐसे लोग भी है जो बिना कुछ सोचे समझे स्मार्टफोन खरीद लेते है। क्योंकि उन्हें इतना सब नॉलेज नहीं होता है। सिर्फ वो दूकानदार के कहने पर अपने बजट के हिसाब से फोन खरीद लेते है। कुछ पता करने की कोशिश भी नहीं करते है। लेकिन जब कुछ समय बाद जब कोई उनसे यह पूछता है की तुम्हारे पास कौन सा फोन है ।

तब उस आदमी के मन में यह ख्याल आता है की मुझे मेरे फोन के बारें में सब कुछ पता होना चाहिए। फिर मन में बहुत से सवाल आते है की मेरा मोबाइल कौन सा है, मेरे मोबाइल में प्रोसेसर कौन सा है, मेरे फोन की रैम कितनी है, मेरा फोन नंबर क्या है, ओर भी बहुत से सवाल आते है, तो आज आपको इन सभी सवालों के जवाब यहां मिलने वाले है ।

मेरे पास कौन सा मोबाइल फोन है?

आप लोगो को यह तो जरुर पता होना चाहिए की मेरे पास कौन सा फोन है। यह पता करने का सबसे सरल तरीका यह है की, सबसे पहले अपनी मोबाइल फोन की सेटिंग में जाये, वहां आपको About Phone का आप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे आप्शन फोन के बारें में ही होंगे। उनमें पहले वाला पर Device Name लिखा होगा। जिससे की फोन के नाम के बारें में पता चल जायेगा।

मेरे फोन में कौन सा प्रोसेसर है?

इस सवाल का जवाब भी आपको अबाउट फोन के आप्शन में ही मिलेगा। डिवाइस नाम के साथ साथ Processor भी लिखा हुआ होता है, उदाहरण के लिए मानो किसी फोन में Helio G80 प्रोसेसर है, तो यह लिखा हुआ मिल जायेगा ।

मेरे फोन की रैम कितनी है?

बहुत से सवालों के जवाब जवाब हमें अबाउट फोन में मिल जाते है कुछ ढूंढने की जरूरत नहीं होती है। वहीँ पर रैम के बारें में लिखा होता है, जैसे- 2GB है तो 2GB, अगर 4GB है तो 4GB, यह सब पता चल जाता है ।

फोन की बैटरी कितनी है?

बैटरी फोन का बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है, जिसके बारें में अवश्य पता होना चाहिए। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर एक बैटरी का आप्शन अलग ही होता है, जिसमें बैटरी के बारें में पूरी जानकारी होती है ।

किसी भी फोन का IMEI नंबर कैसे पता करें?

स्मार्टफोन का IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर *#06# डायल करके पता कर सकते है इसका पता होना बहुत जरूरी है। इसके जरिए अगर आपका मोबाइल फोन कहीं खो गया है तो IMEI नंबर के जरिए फोन को ट्रैक और ब्लाक भी किया जा सकता है। ताकि कोई इम्पोर्टेन्ट इन्फोर्मेशन किसी के हाथ ना लगे ।

मेरा फोन नंबर क्या है?

मोबाइल नंबर कैसे पता करें – अपने मोबाइल नंबर का पता तो सभी को होना चाहिए, क्योंकि यह सभी जगह काम आता है। फोन नंबर का पता लगाने के लिए सिम के अलग अलग कोड होते है, जैसे एयरटेल का मोबाइल नंबर पता करने के लिए *121*1# डायल करना होता है। वोडाफ़ोन के लिए *111*2# तथा एयरसेल का नंबर पता करने के लिए *131# डायल करें। BSNL का नंबर पता करने के लिए *99# और इसके 164 पर कॉल करने पर भी फोन नंबर के बारें में पता लगाया जा सकता है ।

इन सब के अलावा आप google पर जाकर सर्च करके या फिर बोलकर भी पूछ सकते है कि google मेरा मोबाइल नंबर क्या है इससे आपको मोबाइल नंबर का पता चल जायेगा ।

निष्कर्ष :

आज हमने आपको फोन के बारें में बहुत ही बढ़िया बात बताई है। उम्मीद है आपको यह महत्वपूर्ण इन्फोर्मेशन बहुत अच्छी लगी होगी। खासकर यह उन लोगो के लिए बहुत कारगर साबित होने वाली है जिनको फोन के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इसके जरिए वे आसानी से अपने फोन के बारें में सब कुछ जान जाएंगे ।

इसे भी पढ़ें : किसी भी मोबाइल फोन में Photos और Videos हाईड कैसे करें, ताकि किसी को पता ना चले !

Advertisement
Previous articleटॉप 5 मोबाइल फोन अंडर 8000 : 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन
Next articleसैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, 4000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP का कैमरा

Leave a Reply