सैमसंग अपने पुराने मॉडलों के नए 5G वेरिएंट को लॉन्च करके इंडियन मोबाइल फोन कम्युनिटी में नई जगह बनाने के लिए तैयार है। गीकबेंच पर एक लिस्ट देखने के बाद, स्मार्टफोन के लिए क्रेजी लोग सैमसंग गैलेक्सी M52 5G (Samsung Galaxy M52 5G) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सैमसंग गैलेक्सी M52 5G का लोगों के बीच उत्साह को देखते हुए कई डेटा लीक करने वालों ने अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स और रिलीज डेट के बारे में जानकारी देना करना शुरू कर दिया है।
यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी M52 5G की रिलीज डेट, कीमत और फीचर्स आदि सभी के बारे में विस्तार से बताने वाले है तो पढ़ते रहिये…
Samsung Galaxy M52 Price इन इंडिया
दोस्तों गैलेक्सी m52 के प्राइस की अभी कम्पनी के द्वारा कोई खुलासा नही हुआ है। पर जो लीक सामने आ रहे है। उनके अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत बीस से बाईस हजार के करीब होने की उम्मीद है ।
Samsung Galaxy M52 लॉन्च डेट इन इंडिया
Galaxy M52 का लॉन्च सितम्बर के दुसरे सप्ताह में आने की आशा जताई जा रही है।
Samsung Galaxy M52 Full Specification
- Samsung Galaxy M52 में 6.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेटड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,400) पिक्सल होगा साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz होगा ।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 778G प्रोसेसर होने वाला है जो 2.4 गीगा हर्ट्ज़ पर बेस्ड होगा जिससे आप कोई भी गेम बड़ी आसानी से खेल पाओगे ।
- इसका बेस वेरिएंट 6GB + 128GB होने वाला है और टॉप वेरिएंट की बात करें तो यह 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज तक हो सकता है ।
- इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मुख्य कैमरा 64MP का होगा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 5MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी कैमरा 32MP का होने वाला है ।
- फोन में 7000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। जो गेमिंग के समय लम्बे समय तक चलने वाली है और इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 25W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलने वाला है ।
- साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात Galaxy M52 के वजन की बात करे तो 175 ग्राम होने वाला है जो कि बहुत ही प्रिमियम फील देगा है
- फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर की बात करे तो साइड माउंटेड होगा।
- स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह Android v11 पर आधारित होगा जिससे फ़ोन स्मूथली वर्क करेगा
Modal Name | Samsung Galaxy M52 5G |
Expected Price | 21,990 |
Display | 6.5 inches (16.51 cm) Super AMOLED |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Processor | Qualcomm Snapdragon 778G |
Storage | 6GB RAM + 128GB ROM |
Battery | 7000 mAh |
Charger | 25W With USB Type-C |
Cameras | 64 MP + 12 MP + 5 MP / 32 MP Front |
Operating System | Android v11 |
Weight | 175 gm |
Audio Jack | 3.5 mm |
पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-
- Samsung Galaxy M52 Full Specification
- Samsung Galaxy M52 कब लॉन्च होगा?
- सैमसंग गैलेक्सी M52 की कीमत क्या होगी?
- Galaxy M52 इंडिया में कब लॉन्च होगा?
- सैमसंग M52 की बैटरी कितने mah की होगी?
Also Read :- किसी भी मोबाइल में डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं