Advertisement
Home अन्य टॉप गैजेट्स भारत में लॉन्च हुए Realme TechLife Watch S100 और TechLife Buds N100, कीमत...

भारत में लॉन्च हुए Realme TechLife Watch S100 और TechLife Buds N100, कीमत 2000 से भी कम

0
रियलमी टेकलाइफ वॉच S100 और रियलमी टेकलाइफ बड्स N100 की कीमत

टेक न्यूज़ इन हिंदी : Realme TechLife Watch S100 और TechLife Buds N100 आज Realme 9 5G Series के साथ भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों डिवाइस की सेल Flipkart, Realme.com व रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी ।

स्मार्टवॉच की सेल 14 मार्च से शुरू की जाएगी, जबकि बड्स को आप 15 मार्च से खरीद सकेंगे। खूबियों की बात करें, तो वॉच में 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं, नेकबैंड-स्टाइल ईयरबड्स 17 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं ।

रियलमी टेकलाइफ वॉच S100 और रियलमी टेकलाइफ बड्स N100 की कीमत

भारत में रियलमी टेकलाइफ वॉच S100 की कीमत 2,499 रुपये है। हालांकि स्मार्टवॉच को शुरुआत में 1,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर पर सेल किया जा रहा है और रियलमी टेकलाइफ बड्स N100 1,299 रुपये की कीमत में आता है। ईयरबड्स ईयर विंग डिजाइन और दो अलग-अलग कलर में आते हैं ।

Realme TechLife Watch S100 के स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी TechLife Watch S100 में 1.69-इंच (240×280 पिक्सल) कलर डिस्प्ले है जो 530 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है. यह 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग देने के लिए फोटोप्लेथिसमोग्राफी (पीपीजी) सेंसर से लैस है ।

स्मार्टवॉच में स्किन टेंपरेचर और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल मेजरमेंट (SpO2) भी दिया गया है। स्मार्टवॉच में एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर भी शामिल है ।

Realme में स्मार्टवॉच के जरिए वेदर फोरकास्ट, म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माई फोन और कैमरा एक्सेस सहित कई फीचर प्रीलोडेड हैं। इसके अलावा, वॉच में अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर और टॉर्च जैसे रेगुलर ऑप्शन होते हैं ।

इसमें 110 वॉच फेस दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच 24 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें डांसिंग, राइडिंग, आउटडोर रनिंग और वॉकिंग शामिल हैं ।

Realme TechLife Watch S100 एक IP68-सर्टिफाइड मैटेलिक-फिनिश बिल्ड में आता है जिसे अधिकतम 1.5 मीटर तक पानी रेजिस्टेंट के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी भी है और कम से कम Android 5.0 या iOS 11 पर चलने वाले डिवाइस को सपोर्ट करता है ।

स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी है जिसे एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक इस्तेमाल करने के लिए रेट किया गया है। इसके अलावा, इसका माप 251×35.8×11.6 मिमी और वजन 34 ग्राम है ।

Realme TechLife Buds N100 के स्पेसिफिकेशन

रियलमी TechLife Buds N100 एक 9.2mm डायनेमिक बास ड्राइवर के साथ आता है जो मेटल साउंड चैंबर में पैक किया गया है। ईयरबड्स भी एक चुंबकीय ब्लूटूथ कनेक्शन सुविधा के साथ आते हैं जो आपको ईयरबड्स को एक दूसरे से अलग करके डिस्कनेक्ट करने देता है ।

Realme TechLife Buds N100 में एक सिलिकॉन नेकबैंड और एक वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है। जिसमें IPX4 सर्टिफिकेशन है। कनेक्टिविटी फीचर्स में, Realme TechLife Buds N100 में ब्लूटूथ v5.2 सपोर्ट है। ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक समय देने के लिए भी रेट किया गया है ।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version