Advertisement
Home टेक न्यूज़ सैमसंग का सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy F23 हुआ लॉन्च, यहां जानिए कीमत...

सैमसंग का सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy F23 हुआ लॉन्च, यहां जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0

Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह सैमसंग F सीरीज का पहला 5G फोन है जो Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट समेत कई यूनिक फीचर्स मिलते हैं ।

इस 5G फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग के इस फोन को खास तौर पर Gen-Z को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसकी टक्कर Realme 8 5G जैसे स्मार्टफोन से होने वाली है ।

Samsung Galaxy F23 5G फोन की कीमत

इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन का बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में आता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 6GB RAM + 128GB में आता है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है ।

Samsung Galaxy F23 5G

गैलेक्सी F23 की पहली सेल 16 मार्च को Flipkart और Samsung के स्टोर पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा ।

Samsung Galaxy F23 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम से जोड़ा गया है ।

फोन में वर्चुअल रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी है। यानी स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल करके फोन की रैम जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है। Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है ।

कंपनी ने दो साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्‍योरिटी अपडेट का वादा भी किया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी सेंसर है ।

साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्‍फी के लिए 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है ।

Galaxy F23 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि इसकी एडेप्टिव पावर सेविंग टेक्नोलॉजी बैटरी की एफ‍िशिएंसी को बढ़ाती है ।

निष्कर्ष :

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Samsung Galaxy F23 5G फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया जैसा की आप सबको पता है कि यह फोन सैमसंग की f सीरीज का पहला 5g मोबाइल फोन है ।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version