Advertisement
Home टेक न्यूज़ Nokia Media Streamer : अपने साधारण TV को SMART TV में कैसे...

Nokia Media Streamer : अपने साधारण TV को SMART TV में कैसे बदले? आइये जाने !

0

टेक न्यूज़: क्या आपके घर में साधारण पुराना LED TV है और आप उसे Smart TV में कन्वर्ट करना चाहते है? यदि आपका जवाब है हाँ तो यह आर्टिकल (Blog Post) खास तौर पर आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इस पोस्ट में आज हम आपको बताने जा रहे की आप किस प्रकार अपने नॉर्मल टेलीविजन को आधुनिक स्मार्ट टेलीविजन में बदल सकते है वो भी बहुत कम कीमत में। जी हाँ आपके पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट करने के लिए नोकिया मीडिया स्ट्रीमर को लॉन्च किया गया है। आइये जाने की इस Nokia Media Streamer डिवाइस खासियत, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में ।

Nokia Media Streamer क्या है?

नोकिया कम्पनी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर टीवी मीडिया के लिए एक नया एंड्रॉइड-आधारित स्ट्रीमिंग डिवाइस 28 अगस्त 2020 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। Nokia का यह Media Streamer Devices एप्पल टीवी की तरह ही काम करता है। यानी यूजर्स इसे बड़ी आसानी से अपने नॉर्मल टीवी से कनेक्ट करके उसे लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं।

Nokia का यह टीवी मीडिया स्ट्रीमर डिवाइस एंड्रॉइड 9 पर चलता है, इसके साथ आपको एक डेडिकेटेड रिमोट भी मिल रहा है, और फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन स्ट्रीमिंग का सपोर्ट भी इसमें आपको दिया जा रहा है। Nokia Media Streamer को कनेक्ट करने के बाद OTT सर्विसेज और अन्य मीडिया स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म का आनन्द आप अपने पुराने टीवी पर भी ले सकेंगे।

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर डिवाइस की स्पेसिफिकेशन और कीमत

इस Nokia Media Streamer Devices की भारत में कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नोकिया ने इस tv streamer device को भारत में बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है और Flipkart Store पर इसकी बिक्री 28 अगस्त 2020 से शुरू होगी।

नोकिया का यह टीवी मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस फुल एचडी रेजॉलूशन (1920×1080 पिक्सल्स) के साथ 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर प्रदान करता है। इस डिवाइस में क्वाड-कोर प्रोसेसर और माली 450 GPU दिया गया है। अगर बात करें इसकी स्टोरेज की तो इसमें आपको 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इनबिल्ट मौजूद है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा आपको इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई और इनबिल्ट ब्लूटूथ भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स

इसमें एक मल्टी I/O एंटीना लगा है और यह डिवाइस डॉल्बी डिजिटल ऑडियो और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आती है। इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं। नोकिया मीडिया स्ट्रीमर एक वॉइस-कंट्रोल रिमोट भी दिया जा रहा है जो गूगल असिस्टेंट से लैस है। रिमोट में नेटफ्लिक्स और Zee5 को ऐक्सिस करने के लिए स्पेशल Hot Key के बटन दिए गए हैं।

Nokia Media Streamer: Specifications , Features & Price List Table

Resolution1920*1080 @60fps
CPUQuad core processor
GPUMali 450
RAM1 GB
ROM8 GB
Operating systemCertified Android 9.0
WiFiDual band WiFi (2.4GHz/5GHz)
In-built bluetoothYes
Power interface5V – 1A
Decoding1080p 10bit, VP9, H.265 decoding
HDMI versionHDMI2.0, CEC
HDCP versionHDCP2.2
HDR supportYes
Audio featuresDolby Audio
Video format supportedMKV, WMV, M2TS, MOV, MP4, RM, RMVB, AVI, MPG, MPEG, DAT, VOB, ISO
Multi screen interactiveMiracast, DLNA, Airplay, WiFi display, Google home
Phone remote controlAndroid TV app
App storeGoogle Play Store
Google assistantYes
Pre-loaded appsNetflix,Zee5, Youtube, Google Music, Google Play store, Google Play movies
Weight39 gms
PricesRs 3,499

How to Use Nokia Media Streamer Devices

Time needed: 1 minute

Nokia Media Streamer Just plug and play

  1. Step 1

    Connect the media streamer to the HDMI port

  2. Step 2

    Plug the charger into a wall socket

  3. Step 3

    Connect to Wi-Fi and enjoy

How to Convert Normal TV to Smart TV Using Nokia Media Streamer Devices

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version