Advertisement
Home टेक न्यूज़ Reliance Jio ने लॉन्च किया 1,776 रूपये का ऑल-इन-प्लान प्रीपेड प्लान

Reliance Jio ने लॉन्च किया 1,776 रूपये का ऑल-इन-प्लान प्रीपेड प्लान

0

Jio 444×4 Recharge Plan December 2019 : टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों Vodafone-idea और Airtel ने अपने टेरिफ प्लान 3 दिसंबर से महंगे कर दिए हैं जिसकी जानकारी हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको प्रदान कर दी है. यदि अभी तक आपने वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के नये प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान नही देखें है तो यहाँ पर देखें.

रिलायंस Jio ने अभी तक अपने टैरिफ प्लान महंगे नहीं किए हैं, परन्तु 6 दिसम्बर से जिओ भी अपने सभी न्यू प्रीपेड टैरिफ प्लान को 40% तक महंगा करने जारहा है . लेकिन उससे पहले जिओ ने ख़ास आपके लिए 336 दिन की वैधता वाला ALL-IN-ONE 444×4 प्लान मार्केट में लॉन्च किया है.

रिलायंस जिओ न्यू 444×4 प्रीपेड टैरिफ प्लान :

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी यानि रिलायंस जिओ के बढ़े हुए नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे जा रहे है, पर उससे  पहले रिलायंस ने all-in-one प्लांस के अंतर्गत एक 444 * 4 प्लान को उतारा है आइए जानते हैं कि इस प्लान के अंतर्गत आपको क्या-क्या बेनिफिट दिए जा रहे है .

Benefits Of Jio 444×4 Recharge Plan December 2019

Jio प्रीपेड टैरिफ प्लान मूल्य 1776 रूपये

 

Pack validity (days) 336 दिन के साथ
Total data (GB) 672 GB इन्टरनेट डाटा
Data at high speed  (Post which unlimited @ 64 Kbps)

 

रोजाना 2GB डाटा
Voice Call Jio to Jio Unlimited, Jio to Non-Jio FUP of 4,000 minutes
SMS Unlimited (100 / day)

नोट : जल्दी करें यह Offer सिर्फ सिमित समय के लिए है

जिओ के इस नए टैरिफ प्लान के अंतर्गत आपको कुल 1776 रुपए खर्च करने होंगे, इसका सीधा मतलब है कि ₹444 वाले प्लान की वैधता जो कि 84 दिनों तक की है और जिसके अंतर्गत आपको 2GB डाटा प्रतिदिन तथा हर रोज 4000 मिनट और 100 SMS प्रदान किए जाते हैं. उस हिसाब से आपको अगले 336 दिनों तक इस प्लान का लाभ उठाते रहने के लिए 444×4 = 1776 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा .

इस प्लान की खास बात

Jio Prepaid Recharge Plans Online Mobile Recharge and Offers 2019 at androidledtv.com

जिओ के 444×4 वाले all-in-one प्रीपेड प्लान 6 तारीख से 40% महंगे होने की संभावना व्यक्त की गई है तथा साथ ही 6 दिसंबर के बाद jio अपने टैरिफ प्लान्स के दामों में  40% की बढ़ोतरी करने जा रहा है जिनमे आपको 300% अधिक बेनिफिट भी प्रदान किया जाएगा.

अगर आप जिओ के मौजूदा ₹444 वाला 84 दिन की वैलिडिटी के प्लान के साथ बनाए बने रहना चाहते हैं तो अभी 1776 रूपये खर्च करने होंगे जिसके बाद आप अगले 336 दिनों तक  इस प्लान के साथ बने रह सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यदि आप अभी इस प्लान को लेते है तो आपको फ़िक्र करने की जरा भी आवश्यकता नही है क्योकि यह प्लान आपके मौजूदा प्लान के खत्म होने के बाद एक्टिवेट होगा.

सलाह

यदि आप 6 दिसंबर से महंगे होने वाले जियो प्लान से बचना चाहते हैं और मौजूदा प्लान पर ही बने रहना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है, आपको 6 दिसंबर से पहले 1776 रुपए खर्च करने हैं जिसके बाद आपको अगले 336 दिनों तक मौजूदा 444 रूपये वाले प्लान का बेनिफिट उठा सकेंगे .

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version