जल्द ही लॉन्च होगा IQOO Z3 5G Smartphone, जानिए All Features and Specifications

iqoo z3 5g price in india: iqoo स्मार्टफोन कम्पनी वीवो से अलग होकर अपनी शुरुआत वर्ष 2019 में की थी, तब से कम्पनी ने काफी अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किये और लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया, इसके जरिए iqoo ने बहुत ही कम समय में मार्केट में अच्छा नाम बना लिया है, आपको याद होगा की iqoo 3 स्मार्टफोन, जिसे लॉन्च हुए बहुत समय हो गया है लेकिन लोगो द्वारा अभी भी उसे खरीदा जा रहा है, और कुछ दिनों पहले कम्पनी ने अपनी 7 सीरिज के 2 स्मार्टफोन भी इंडिया में लॉन्च किये है जो बहुत ही दमदार फीचर के साथ आते है।

iQOO Z3 5G Smartphone: कम्पनी अपना अब एक और नया मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है जिसके बारें में कुछ जानकारी निकलकर सामने आई है। अब जो स्मार्टफोन कम्पनी द्वारा लॉन्च किया जा रहा है उसका नाम iQOO Z3 5G है, जिसमें हमें Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर मिलने वाला है, जिससे यह मोबाइल फोन और भी खास बन जाता है क्योंकि इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होगा, प्रोसेसर के अलावा भी फोन में ओर भी बहुत से खास फीचर होंगे, जो इसे एक कम्पलीट मोबाइल फोन बना देंगे।

5g smartphone iqoo z3 launch date in india :

स्मार्टफोन कम्पनी iqoo द्वारा अभी ऑफिसियल रूप से मोबाइल फोन के लॉन्च के बारें कोई जानकारी नही दी है, लेकिन फिर भी कुछ रिपोर्टरों द्वारा जानकारी सामने आई है की इस फोन को अगले माह जून में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बारें में डेट भी सामने आई है ऐसे 15 से 20 तारीख के बीच मार्केट में देखने को मिल सकता है।

IQOO z3 5g price in india :

जिस तरह से मोबाइल के प्रोसेसर के बारें में तथा और भी बहुत से स्पेक्स निकलकर सामने आये है उसी प्रकार फोन के प्राइज की सुचना का भी पता चला है, आपको बता दे की कुछ दिनों पहले iqoo 7 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हुआ था, उसकी प्राइज 31,000 रुपए थी, और यह फोन उससे बहुत कम की प्राइस में मार्केट में देखने को मिलेगा, साथ ही इसकी सम्भावित प्राइस 19,000 रुपये बताई जा रही है।

iqoo z3 5g review and specifications :

  • मोबाइल कम्पनी iqoo z3 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 768G के साथ लॉन्च होने वाला है, इसके साथ यह इंडिया में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा ।
  • स्मार्टफोन में 6.58 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले होने वाला है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा ।
  • फोन की डिस्प्ले में डॉट नौच सेल्फी कैमरा डिजाइन और In-display fingerprint सेंसर मिलता है।
  • प्रोसेसर 2.8 GHz पर बेस्ड है साथ ही स्टोरेज के रूप में 6GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसे sd कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 MP + 8 MP + 2 MP के तीन Cameras है, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • मोबाइल फोन में 4400 की बड़ी बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट भी करेगी लेकिन चार्जर कितने वाट का होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नही है।

Also Read :- आइये जाने, इंडिया में आज तक का सबसे सस्ता 4g मोबाइल

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles