Realme 4K Android TV, 31 मई को लॉन्च होगी जाने स्पेक्स और कीमत

Realme 4K Android TV : Realme द्वारा भारत में इसी महीने की 31 तारीख को smart 4K tv लॉन्च किया जा रहा है, जिसके बारें में कुछ जानकरी और स्पेक्स निकलकर सामने आये है, बताया जा रहा है की realme अपने दो स्मार्ट एंड्राइड led टीवी लॉन्च कर रहा है, जिसके दो साइज़ 43 इंच और 50 इंच होने वाले है, जानकारी के मुताबिक दोनों led टीवी में MediaTek का प्रोसेसर और एंड्राइड 10 पर बेस्ड होने वाला है, दोनों स्मार्ट टीवी के साइज़ अलग – अलग होने वाले है बाकि फीचर के मामले में दोनों टीवी एक जैसे ही होंगे।

Realme 4K Android TV Price :

कम्पनी ने अपने स्मार्ट टीवी के दो वेरियंट लॉन्च करने का एलान किया है, जिसमें की पहला टीवी 43 इंच का है जिसकी सम्भावित प्राइज 28,000 से 30,000 रुपये के आस पास और 50 इंच वाले टीवी की प्राइज 33,000 से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है, इसके अलावा टीवी की कीमत के बारें में और कुछ पक्का नही कहा जा सकता है।

Realme 4K Smart TV Specification and Review :

  1. स्मार्ट टीवी दो साइज़ के वेरियंट के साथ लॉन्च किया जायेगा, 43 इंच और 50 इंच, दोनों टीवी में मीडिया टेक का प्रोसेसर होगा, और टीवी का सिर्फ साइज अलग होने वाला है बाकि सारे स्पेक्स एक जैसे ही होंगे ।
  2. 4K Android टीवी में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये एंड्राइड 10 पर बेस्ड होने वाली है।
  3. रिपोर्ट के अनुसार टीवी 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट करेगा और दोनों मॉडल में 178-डिग्री Viewing angle के साथ 4K Resolution का सपोर्ट होगा।
  4. इनमें इन-बिल्ट Chroma Boost Picture Engine होगा जो कलर ऐक्युरेसी पर काम करेगा ।
  5. Smart TV 4K में 24W आउट्पुट वाला Quad-stereo speaker सिस्टम हो सकता है जिसमें Dolby Atmos और DTS HD सपोर्ट भी होगा।
  6. कनेक्टिविटी के मामले में रियलमी टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, एक AV पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट और एक ट्यूनर पोर्ट भी होगा। दोनों मॉडल में ड्युअल बैंड Wi-Fi और Bluetooth v5 मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें :- Oppo Reno 6 Series 5G जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, जानिए Price और Review

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles