Infinix 5A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 6,699 प्राइस में मिलती है 5000 mAh की बड़ी बैटरी

इनफिनिक्स का सबसे सस्ता स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो चूका है। जिसकी प्राइस 7000 रूपये से भी कम रखी गई है। इसके लांच होने से पहले ही इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर फोन के लिए पेज लाइव कर दिया गया था। जिससे फोन की विशेषताओं के बारे में लॉन्चिंग से पहले ही पता चल गया था। अब फोन को कम कीमत और दमदार बैटरी के साथ लांच किया गया है ।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम Infinix 5A स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में में विस्तार से बात करने वाले है ।

Infinix 5A स्मार्टफोन प्राइस इन इंडिया

Infinix 5A

इनफिनिक्स ने अपने एक ही वेरिएंट को इंडिया में लांच किया है। इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रूपये रखी गई है। जो काफी आकर्षक प्राइस रेंज है। इतनी कम कीमत होने के बावजूद इसमें हमें दो रियर कैमरे और 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है ।

Infinix 5A मोबाइल फोन स्पेसिफिकेशन और फीचर

इनफिनिक्स स्मार्ट 5A स्मार्टफोन 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio A20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है ।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 5A स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन Ocean Wave, Midnight Black और Quetzal Cyan कलर Option में Available है। Infinix Smart 5A स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।

Specifications and features

Modal NameInfinix Smart 5A 
PriceRs. 6,699
Battery 5000 mAh Li-ion Polymer Battery
Display16.56 cm (6.52 inch) HD+ Display
Resolution1560 x 720 Pixels
Aspect Ratio20:9
ProcessorMediaTek Helio A20 Processor
Camera8MP + Depth Sensor / 8MP Front Camera
Storage2GB RAM / 32GB ROM | Expandable Up to 256 GB
Operating SystemAndroid 11
EMI OptionsEMI starting from ₹233 per month
Cash on Delivery
Net banking & Credit, Debit and ATM card

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आज आपने Infinix 5A स्मार्टफोन की कीमत, इंफिनिक्स न्यू स्मार्टफोन, इनफिनिक्स 5000 mAh बैटरी मोबाइल फोन, इनफिनिक्स मोबाइल फोन अंडर 8000 और सबसे सस्ते 5000 mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन के बारें में बताया ।

Read Also : टॉप 5 मोबाइल फोन अंडर 8000 : 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles