भारत में लॉन्च हुआ 27000 mAh बैटरी व 20W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक, जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन

27000 mAh बैटरी पावर बैंक : पुराने जमाने में लोग इतना ज्यादा स्मार्टफोन यूज़ नही करते थे जिससे की पावरबैंक की इतनी ज्यादा जरूरत नही पड़ती थी। परन्तु जैसे जैसे समय बीतता गया लोग स्मार्टफोन ज्यादा यूज़ में लेने लगे आजकल स्मार्टफोन के बिना व्यक्ति एक पल भी नही रह सकता है। लोगों के अब सारे काम मोबाइल से होने लगे है। मोबाइल के ज्यादा यूसेज से बैटरी ज्यादा जल्दी समाप्त होने लगी और व्यक्ति यदि कही यात्रा भी करता है तो भी यूज़ मोबाइल को चार्ज लगाने की जरूरत पड़ती है। इसके फलस्वरूप लोग ज्यादा पावरबैंक का उपयोग करने लगे है ।

27000 mAh बैटरी पावर बैंक स्पेसिफिकेशन और प्राइस

भारत की बड़ी मोबाइल एसेसरीज कम्पनी Ambrane ने अपना नया पावरबैंक मार्केट में लॉन्च किया है। इस पावरबैंक की क्षमता (Capacity) 27000 mAh है। जिसे सुनकर शायद आप यकीन ना कर पाए लेकिन यह बिल्कुल सच है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से 27000 mAh बैटरी वाले पावर बैंक की कीमत और विशेषताओं के बारें में विस्तार से बताने वाले है ।

Ambrane 27000 mAh battery power bank

Specifications And Features

  1. कंपनी ने एक साथ अपने तीन मोडल्स को लांच किया है जिसमें Stylo Pro 27K, Stylo 20K और Stylo 10K शामिल है। इनकी कीमत की बात करें तो Stylo Pro 27K की प्राइस 1,999 रूपये, Stylo 20K की प्राइस 1,499 रूपये और Stylo 10K की Price 899 रुपये है।
  2. Ambrane कम्पनी की तरफ से आने वाला Stylo Pro पावर बैंक सबसे बड़ा है जो 27000 mAh के पावर के साथ आता है साथ ही इसमें 20W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है ।
  3. इसमें दो USB, एक Micro Input और एक Type-C पोर्ट मिलता है। और कम्पनी का यह भी दावा है कि यह पावरबैंक किसी भी स्मार्टफोन को आधे घंटे में 50 परसेंट तक चार्ज कर सकता है ।
  4. इसके अलावा आप इस पावर बैंक से एक साथ दो मोबाइल फोन चार्ज कर सकते है। जो बहुत अच्छी बात है वरना कई बार आपको अपने दो फोंस के लिए अलग अलग पावर बैंक खरीदने पड़ते है ।
  5. अब बात करें Stylo 20K और Stylo 10K की तो Stylo 20K में 20000 mAh की बैटरी मिलती है और यह 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Stylo 10K में 10000 mAh की बैटरी है और यह 20W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ।
  6. Stylo 20K में क्विक चार्ज 3.0. PD टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया है। इसमें भी दो USB और एक Type-C पोर्ट है और इसके दो कलर ग्रीन व ब्लू मार्केट में उपलब्ध है ।
  7. Stylo Pro 27K पॉवर बैंक का वजन मात्र 534 ग्राम ही है जो इतनी ज्यादा बड़ी बैटरी होने के कारण बहुत कम है जिससे इसे कैरी कर पाना बहुत आसान है ।
  8. तीनों ही पावर बैंक की खास बात यह है कि इनके साथ 1 साल की वारंटी आती है ।
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना :
  • सबसे बड़ी बैटरी वाला पावर बैंक
  • 20000 mAh बैटरी वाला पावर बैंक
  • मोबाइल पावर बैंक प्राइस
  • 27000 mAh बैटरी वाला पावर बैंक
  • मोबाइल चार्ज करने वाला पावर बैंक
  • Ambrane 27000mAh Power Bank

Also Read : ये रहे भारत के सबसे सस्ते मोबाइल फोन्स, कीमत 5000 रूपये से भी कम

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles