ये रहे, नोकिया के जबरदस्त फीचर फोन, कीमत 2000 रुपये से भी कम

मोबाइल फोन : Nokia के फीचर फोन बनाने वाली HMD Global कम्पनी ने अपने दो फोन Nokia 110 4G और Nokia 105 4G को लॉन्च कर दिया है। जो itel Magic 2 4G की तरह है। जिसमें Wi-Fi और Hotspot का आप्शन नहीं दिया गया है। क्या आप भी ऐसे फीचर फोन की तलाश कर रहे है, जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आते है। तो ये दोनों फोन आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकते है ।

Nokia के इन दोनों लेटेस्ट फीचर फोन की खूबियों की बात करें तो कंपनी ने इन्हें 4G LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। नोकिया के ये दोनों फोन शानदार डिजाइन, कलर डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और दमदार फीचर्स के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं ।

नोकिया के सबसे सस्ते कीपैड 4G मोबाइल फोन्स

  • नोकिया 110 4जी मोबाइल फोन
  • नोकिया 105 4जी मोबाइल फोन

Nokia 110 4G प्राइस इन इंडिया :

नोकिया का यह मोबाइल फोन Dual SIM को सपोर्ट करता है और इसकी price 1,690 रुपये है। इसके अलावा कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है। वहीँ फोन तीन कलर्स Black, Yallow और Aqua कलर के साथ आता है। इतनी कम कीमत होने बावजूद इस मोबाइल फोन में बहुत से फीचर मिल जाते है ।

Nokia 110 4G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स :

4G मोबाइल फोन Nokia 110 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 1.8-इंच का QQVGA कलर डिस्प्ले दिया है। यह फोन Series 30+ OS पर रन करता हैं। इसके साथ ही फोन में जूम-इन मैन्यू (zoom-in menu) फीचर दिया गया है और रीडआउट फीचर भी दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट को सुन भी सकते हैं। नोकिया का नया मोबाइल फोन 4g conectviy के साथ आता है। इसके अलावा फोन VoLTE पर हाई-क्वॉलिटी HD वॉइस कॉल्स को सपोर्ट करता है और इसमें बेक में एक कैमरा भी दिया गया है ।

आइये अब Nokia 105 फोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते है ।

नोकिया 105 4G प्राइस इन इंडिया :

इस मोबाइल फोन कीमत 1,226 रुपये है। यह फोन सिर्फ एक सिम को सपोर्ट करता है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है। यह भी नोकिया 110 4g फोन के जैसा ही है। यह फोन भी तीन कलर Black, Blue और Red कलर के साथ आता है ।

नोकिया 105 4G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स :

दोनों फोन के लगभग सभी फीचर एक समान है। Nokia 105 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें भी में 1.8-इंच का QQVGA कलर डिस्प्ले दिया है। फोन Series 30+ OS पर रन करता हैं। इसके साथ ही फोन में जूम-इन मैन्यू फीचर दिया गया है और रीडआउट फीचर भी दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट को सुन भी सकते हैं। नोकिया का नया फोन 4g conectviy के साथ आता है। इसके अलावा फोन VoLTE पर हाई-क्वॉलिटी HD वॉइस कॉल्स को सपोर्ट करता है ।

पोस्ट के माध्यम से आपने जाना

  • कीपैड मोबाइल सबसे सस्ता कौन सा है ?
  • दुनिया का सबसे सस्ता कीपैड फोन
  • नोकिया का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है ?
  • कीपैड वाला 4G फोन कौन सा है ?
  • नोकिया कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट

Read Also : यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं, जाने टॉप 15 लिस्ट 2021

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles