Advertisement
Home स्मार्ट टीवी 32 Inches TVs भारत का सबसे सस्ता एंड्रॉयड टीवी, जाने शानदार फीचर

भारत का सबसे सस्ता एंड्रॉयड टीवी, जाने शानदार फीचर

0
Coocaa 81 cm

सबसे सस्ता स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी – क्या आप भी अपने पुराने साधारण टीवी को छोड़कर एक स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हो और सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी की खोज कर रहे थे जिसमे आपको बेहतरीन फीचर मिले और बढ़िया साउंड क्वालिटी हो तो आज आपकी तलाश पूरी होने वाली है क्योकि आज हमने खास आपके लिए इस साल का सबसे बेहतरीन फीचर्स और भारत में सबसे सस्ता स्मार्ट एंड्राइड टीवी खोज निकाला है. तो आप हमारी इस टेक न्यूज़ को पूरा और ध्यान से पढ़े जिससे की आपको स्मार्ट टीवी के फीचर और प्राइज के बारें में पता चल सके।

Sabse sasta LED TV 32 inch price – सबसे सस्ता लेड टीवी के प्राइस की बात करें तो यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी है जिसकी आकर्षक प्राइस मात्र 12,499 रुपए है और इसके कुछ खास फीचर की बात करें तो इसमे हमें एच डी डिस्प्ले के साथ 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. साउंड के मामले में तो यह टीवी एक नम्बर है क्योंकि इतनी प्राइज में शायद ही स्मार्ट टीवी हो जिसमे एसी साउंड क्वालिटी मिले. इसमे हमें 20W के Edge Speaker मिलते है. टीवी के एक और शानदार फीचर की बात करें तो हमें इसके साथ एक वर्ष की वारंटी मिलती है और EMI का आप्शन भी अवेलेबल है जिसमे आप 1,834 रुपए पर महीने pay करके इस टीवी को अपने घर ले आ सकते है।

सबसे सस्ते एंड्रॉयड टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर :

आइये अब आपको सबसे सस्ता 32 इंच एंड्रॉयड टीवी के specifications और features के बारें में बताते है जिससे की आपके मन में स्मार्ट टीवी के प्रति जो भी सवाल हो वो दूर हो सके।

ModalCoocaa 81 cm (32S3U)
PrizeRs. 12,499
DisplayHD Ready display (1366 x 768) with 60Hz Refresh rate
Sound Output 20W Edge Speaker
ColorBlack
Wi-Fi Support802.11 b/g/n
Brightness leval280 nits
Weight3.58 kg
Warranty 1 Year Warranty
in the boxLED TV, REMOTE, 2N BATTERIES, BASE STAND, SCREWS, USER MANUAL, WARRANTY CARD.
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from Rs. 1,834 / month
2. Cash on Delivery
3. Net banking, Credit, Debit and ATM card

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा क्योंकि इसके माध्यम से हमने आपको सबसे सस्ता स्मार्ट एंड्राइड टीवी, सबसे सस्ता टीवी प्राइस, इंडिया का सबसे सस्ता लेड टीवी प्राइस, स्मार्ट टीवी लो प्राइस और स्मार्ट टीवी से स्पेसिफिकेशन के बारें में बताया, तो क्या आप भी एक सस्ता एंड्राइड टीवी खरीदने के बारें में सोच रहें है तो यह टीवी आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Read Also – मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? जाने !

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version