Advertisement
Home बेस्ट डील्स अब घर को ही बनाएं सिनेमा हॉल! मात्र 9,999 रुपये में खरीदे...

अब घर को ही बनाएं सिनेमा हॉल! मात्र 9,999 रुपये में खरीदे 50 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV

घर को बनाएं सिनेमा हॉल! मात्र 9,999 रुपये में मिल रहा 50 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV , आइये जाने इस स्मार्ट टीवी पर मिल रही डील्स के बारे में विस्तार से..

0
Thomson OATHPRO Series 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV

नई दिल्ली: आज के समय में हर शख्स चाहता है की उसके घर में बहुत बड़ा टीवी हो। जिसमें वो जब शाम को थक-हार कर घर में आए तो मनोरंजन और दिन-भर की थकान को दूर करने के लिए मूवी, सीरीज या विडियो म्यूजिक का आनंद उठा सके । लेकिन बड़े टीवी की ख्वाहिश हर किसी की पूरी नहीं हो पाती है। क्योंकि लोगों को लगता है कि बड़ी स्क्रीन वाला टीवी महंगा ही आएगा। अब अगर 50 इंच के टीवी की बात करें तो इसे आप बेहद कम में या फिर EMI देकर भी घर ला सकते हैं।

हम Thomson के Ultra HD (4K) LED Smart Android TV की बात कर रहे हैं जिसे आप 971 रुपये न्यूनतम EMI देकर खरीद सकते हैं। साथ ही इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस टीवी पर मिल रही डील्स के बारे में।

Thomson OATHPRO Series 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV: इसकी वास्तविक कीमत 40,999 रुपये है। इसे 31 फीसद के डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद इस टीवी को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा इसे EMI के तहत भी खरीदा जा सकेगा। इसके लिए हर महीने 971 रुपये न्यूनतम देने होंगे। साथ ही No Cost EMI न्यूनतम 4,667 रुपये देनी होगी।

बैंक ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, SBI Credit और EMI ट्रांजेक्शन्स पर 10 फीसद तक का ऑफ मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह डील बुरी नहीं कही जा सकती है। आपको बता दें कि ये Flipkart पर उपलब्ध है और इसकी रेटिंग भी 4.4 है जो कि 5 में से दी गई है।

Thomson Ultra HD (4K) LED Smart Android TV के फीचर्स:

यह टीवी 50 इंच का है और यह Ultra HD (4K) पैनल के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है। यह Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Youtube को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड पर आधारित है और यह गूगल अस्सिटेंट और क्रोमकास्ट इन-बिल्ट के साथ आता है। इसका साउंड आउटपुट 30W है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 1.75 जीबी की रैम और 8 जीबी की मेमोरी दी गई है।

Read Also : फ्लिपकार्ट बंपर सेल ऑफर: 15 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये जबर्दस्त LED Smart Android TV, सबसे सस्ता 7500 रुपये का

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version