Advertisement
Home मोबाइल फोन Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 64MP के दमदार...

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 64MP के दमदार कैमरा के साथ

0
Samsung Galaxy M32 smartphone

मोबाइल फोन : सैमसंग कम्पनी की तरफ से अपना ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 को लॉन्च किया जा चूका है, जिससे की यूजर्स को फोन का इंतजार था वो खत्म हो चूका है। सैमसंग ने फोन को बहुत ही जानदार फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में हमें 6000mAh की बड़ी बैटरी और 64 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा मिलता है। आज हम आपको फोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में पूरी डिटेल में बताने वाले है। इसलिए सैमसंग गैलेक्सी m32 के फीचर को जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Samsung Galaxy M32 प्राइस इन इंडिया :

सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन के price की बात करें तो इसके दो वेरियंट को लॉन्च किया गया है। पहला 4GB RAM/64GB ROM और दूसरा 6GB RAM/128GB ROM. जिसमें 4gb रैम और 64gb रोम (स्टोरेज) वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं दूसरे 6GB रैम के साथ 128GB internal storage वाले वेरियंट की प्राइस 16,999 रुपये है। सैमसंग का यह न्यू फोन Black और Light Blue कलर के साथ आता है।

Samsung Galaxy M32 स्पेसिफिकेशन और फीचर :

आइये अब स्मार्टफोन के specification के बारें में बात करते है की 15 हजार से कम की प्राइस में हमें सैमसंग के फोन में क्या कुछ शानदार features मिलते है..

  • सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन में 6.4-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • फोन के स्क्रीन की ब्राइटनेस 800 Nits तक बढ़ा सकते है, फोन में आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिल जाती है
  • स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए इसमें Mediatek Helio G80 processor दिया गया है जिसमें आप कोई भी गेम आसानी से खेल पाओगे
  • फोन में रियर साइड में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है। 
  • मोबाइल फोन को लम्बे समय तक चलाए रखने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है और 15W का USB Type-C चार्जर भी मिलता है।
  • यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर काम करता है।
  • भारत में यह स्मार्टफोन दो रैम वेरियंट्स के साथ 4GB RAM और 6GB RAM लॉन्च किया गया है, जिसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD card के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

निष्कर्ष

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से सैमसंग गैलेक्सी M32 लॉन्च डेट इन इंडिया के बारें में जाना जो की 21 जून है और साथ ही samsung galaxy m32 5g price in india, samsung galaxy m32 2021, samsung galaxy m32 quiz के बारें में जाना। अगर आपको गेमिंग के साथ साथ बड़ी बैटरी भी चाहते है तो इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।

Also Read : टॉप 5 मोबाइल फोन अंडर 8000: 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपए से भी कम

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version