Advertisement
Home बेस्ट डील्स फ्लिपकार्ट बंपर सेल ऑफर: 15 हजार से भी कम कीमत में मिल...

फ्लिपकार्ट बंपर सेल ऑफर: 15 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये जबर्दस्त LED Smart Android TV, सबसे सस्ता 7500 रुपये का

LED Smart Android TV : फ्लिपकार्ट की टीवी डेज सेल में आप खरीद सकते है 15 हजार रुपये से भी कम प्राइस में बेहतरीन एलईडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी । 19 अप्रैल तक चलेगी ये बंपर धमाकेदार बिग सेल में जिसमे कई आकर्षक बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

0

flipkart tv days sale offering best discount and offer on budget segment led smart android tv – Tech News hindi: अगर आप काफी कम बजट में एक शानदार LED TV की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हुई Flipkart TV Days सेल में आप आप 7.5 हजार रुपये से 15 हजार रुपये के बीच धांसू फीचर वाला LED Smart TV खरीद सकते हैं। इस सेल में आपको टीवी की असल कीमत पर बंपर डिस्काउंट (discount) और कई आकर्षक बैंक ऑफर भी मिलेंगे। तो आइए जानते हैं 19 अप्रैल 2022 तक चलने वाली इस सेल में मिल रही कुछ सबसे तगड़ी डील्स के बारे में।

KODAK 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV  (24HDX100S)

KODAK 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV  (24HDX100S)

10,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ आने वाला यह टीवी सेल में केवल 7,499 रुपये का खरीदा जा सकता है। अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। कोडैक के इस टीवी में आपको 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में दी गई इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz है। वहीं, दमदार साउंड के लिए इसमें कंपनी 20 वॉट के स्पीकर ऑफर कर रही है। 

Realme 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV 

रियलमी का यह टीवी फ्लिपकार्ट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर को कंपनी 5 पर्सेंट कैशबैक भी दे रही है। टीवी को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 4,750 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।

OnePlus Y1 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV  (32HA0A00)

वनप्लस के इस टीवी को आप 19 अप्रैल तक 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास SBI का कार्ड है, तो इस टीवी पर आपको 2 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। वनप्लस का यह टीवी 20 वॉट के साउंड आउटपुट और 60Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है।

MarQ By Flipkart 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV  (32HDNDMSVAB)

इस टीवी को आप सेल में 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी खरीदते वक्त अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिलेगा। आपके पास अगर SBI क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 1500 रुपये तक का और डिस्काउंट मिल सकता है। यह टीवी 20 वॉट के स्पीकर और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Thomson 9A Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV  (32PATH0011)

इस टीवी को फ्लिपकार्ट की सेल में 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल में फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1500 रुपये तक की और छूट मिल जाएगी। टीवी को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 4,200 रुपये तक का फायदाा हो सकता है।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version