घर बैठे अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Aadhaar Card download kaise kare : आधार कार्ड की जहाँ तक बात है, तो यह अब सभी क्षेत्रों में अनिवार्य हो गया है पहचान के लिए हर क्षेत्र में आधार को माँगा जाता है, इसकी शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी बाद में धीरे धीरे यह सभी भारतीय नागरिकों की पहचान बन गया, अगर आपके पास आधार नही है तो आप सरकार द्वारा किसी भी योजना का लाभ नहीं उठा सकते है इसलिए हर भारतीय के पास अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है, साथ ही आप कोई भी कागजी कार्यवाही करवाना चाहते है या फिर कोई भी फॉर्म अप्लाई करना चाहते है तो आधार की फोटो कॉपी साथ में लगती है, इसलिए आप सोच सकते है की यह आपके लिए कितना जरूरी है।

मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे निकाले : कई बार हम अपना आधार सम्भाल के नही रख पाते है और वह खो जाता है, तो उसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम घर बैठे ही आसानी से अपने आधार को डाउनलोड कर सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में, अब आप सोच रहें होंगे की क्या ऐसा सम्भव है तो जवाब है हाँ, क्योंकि Apna Aadhaar card download kaise kare इसके बारें में हम आपको स्टेप वाईज पूरी प्रक्रिया बताने वाले है, जिससे की आपको कहीं भी जाने की जरूरत नही है।

मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Step.1 घर बैठे आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले तो maadhar की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा या फिर आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से maadhar एप्प भी डाउनलोड कर सकते है।

Step.2 वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको सिर्फ my aadhar के आप्शन पर क्लिक करना है।

Step.3 जैसे ही आप my aadhar पर क्लिक करते हो तो एक नया पेज ओपन होता है जिसमें मुख्य तीन आप्शन Get Aadhaar, Update Aadhaar, Aadhaar Services होते है, जिनमें से आपको पहले वाले Get Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करना है।

Step.4 Get Aadhaar पर क्लिक करते ही दूसरा पेज ओपन होगा और उसमें आपको ऊपर से चार नंबर पर Download Aadhaar, ऐसे करके आप्शन मिलेगा उस पर ok करना है।

Step.5 Download Aadhaar पर ok करने के बाद नए पेज में थोड़ा निचे चलने के बाद Download electronic copy of your Aadhaar के निचे अपने aadhar नंबर ऐड करने है और Verification के लिए Captcha दिया हुआ होगा उसे भरना है।

Step.6 Captcha भरने के बाद आपके लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा, जो भरने के बाद आपको कुछ सवाल पूछने के बाद verify and download के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड pdf के रूप में डाउनलोड हो जायेगा।

Step.7 आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसकी pdf ऐसे ही ओपन नही होगी, उसके लिए आपको पासवर्ड एंट्र करने होंगे, पासवर्ड जैसे की आपको अपने aadhar कार्ड में नाम के शुरू के चार कैपिटल अक्षर और अपने जन्म का साल एंट्र करना है, जिससे की आपकी pdf ओपन हो जाएगी।

Read Also :- कोविड -19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? जानिए पूरी प्रक्रिया

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles