Google Play Store से ऐप अपडेट कैसे करें?

Play Store से ऐप अपडेट कैसे करें – जैसा कि आप सब जानते है, हमारे स्मार्टफोन में समय समय पर अपडेट आते रहते है। क्योंकि मोबाइल फोन कम्पनी द्वारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतर क्वालिटी के लिए समय समय पर अपडेट लती रहती है। जिसे हम आम भाषा में सॉफ्टवेयर अपडेट करना कहते है। अगर आपको मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बारें में नहीं पता है तो आप इस लिंक पर CLICK करके जन सकते है ।

जिस प्रकार हम मोबाइल को अपडेट करते है उसी प्रकार एप्प को भी अपडेट करना जरूरी है। जिससे की हम लेटेस्ट फीचर का अनुभव कर सके लेकिन कुछ लोगो को app update kaise kare? इस बात का पता नहीं होता है। इसलिए यह पोस्ट उनके लिए इम्पोर्टेन्ट होने वाली है। जिससे आप आसानी से एप्प को अपडेट कर सकेंगे और नए फीचर का लाभ उठा सकते है। आज हम आपको गूगल प्ले स्टोर से एप्प अपडेट करने के बारें में बताने वाले है ।

ऑटो एप्प अपडेट कैसे चालू करें?

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play store ऐप्लिकेशन खोलनी होगी ।

Google Play store

Step 2. इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिखाई जा रहे प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

प्रोफाइल आइकॉन

Step 3. आपको सेटिंग का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके, network preferences पर क्लिक करके auto update आप्शन पर टैप करें।

network preferences

Step 4. इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हो – over any network, over wi-fi only, don’t auto update apps.

over any network, over wi-fi only, don't auto update apps

गूगल प्ले स्टोर से एप्प अपडेट कैसे करें?

दोस्तों एप्प अपडेट करना बहुत ही आसान है। हम आपको स्टेप वाइज बतायेंगे की एप्प अपडेट कैसे करते है।

Step 1. मोबाइल में google play store application को ओपन करें।

Step 2. इसके बाद ऊपर दिखाई जा रहे प्रोफाइल पर टेप करे manage apps & device पर क्लिक करे।

Step 3. अब updates available का आप्शन होगा उस पर क्लिक करे।

updates available

Step 4. new पेज पर एप्प होगी जिनका अपडेट आया है। इनमे से आप अलग अलग या सभी को साथ में भी अपडेट कर सकते है। सभी को एक साथ अपडेट करने के लिए update all पर क्लिक करे।

update all

इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :

  • Play Store से ऐप अपडेट कैसे करें?
  • mobile app update kaise kare ?
  • Play Store update download
  • Google Play Store Update Karne ka Tarika
  • Google Play Store को अपडेट कैसे करें?
  • प्ले स्टोर अपडेट डाउनलोड फ्री

Also Read :- व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे? जाने बेहद आसान तरीका !

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles