Advertisement
Home स्मार्ट टीवी Television Company How to Choose the Best Smart Android TV Buying Guide in Hindi

How to Choose the Best Smart Android TV Buying Guide in Hindi

जाने ! स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Here’s a Complete Guide in Hindi to which Best Smart Android TV (Television) 2021 features and specification are most important, and how to buy the right size TV for your expectations and budget.

2

Best Android TV India Buying Guide in Hindi 2021: क्या आप TV खरीदने वाले हो ?  सोच रहे होंगे की कौनसा टीवी खरीदूं ? Normal Tv या फिर स्मार्ट TV अब इनमे से कौनसा लूँ यानि LCD , LED या OLED उसके बाद कितना बड़ा टीवी खरीदूं यानि 32 इंच , 40 इंच, 56 इंच…  इस तरह के कई सवाल आपके दिमाग में घुम रहे होंगे।

अब बात आती है की आप ये टीवी खरीदना क्यों चाहते हो ? क्या आपके पास पहले से TV नही है या फिर जो टीवी आपके घर में पहले से मौजूद है, उसका मॉडल पुराना हो गया है .  उसमे वो सब Functions नही है जो आज के Smart या Android टीवी होते है । कही आप जो टीवी खरीदने के लिए जा रहे है उसका उपयोग अपने कंप्यूटर मोनिटर के रूप में करने की तो नही सोच रहे ।

जरा रुकिए..! टीवी खरीदने से पहले आपको यहाँ बताई गई (Hindi TV Buying Guide 2020-21) इन 10 बातों को जान लेना बेहद जरुरी है, नही तो आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है .

How to Choose the Best Smart Android TV Buying Guide in Hindi

दोस्तों यदि आप आज के समय में अपने लिए Television (What Is Television ? Wiki) खरीदना चाहते है, आपको Online और Offline इलेक्ट्रोनिक मार्केट्स में हजारों की तादात में अलग-अलग ब्रांड , क्वालिटी और साइज़ के Television देखने को मिल जायेंगे । इनमे से अपने लिए बेहतरीन प्रोडक्ट का चयन करना आपके लिए बहुत मुस्किल हो सकता है ।

आज से 15-20 साल पहले तक TV Select करने में इतनी दिक्कत नही होती थी, क्योकि उस समय आपके पास कुछ ही विकल्प ( Option) हुआ करते थे और सभी टेलीविजन लगभग एक जैसे ही थे।

परन्तु आज समय दूसरा है इस बदलते युग और टेक्नोलॉजी ने पिछले कुछ ही सालों में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में बड़ी तेजी से विकास किया है, जिसके चलते टीवी मार्केट में Multi Features और Hi tech टेलीविजन ने अपनी जगह बना ली है । आज आपको मार्केट में हर तरफ LCD TV, LED TV, OLED , QLED , 3D, Smart TV, Android TV, 4K TV, HD TV और Plasma TV ही दिखाई देंगे और वो भी अलग -अलग साइज और फीचर के साथ ।

ऐसे में अपनी जरुरत के हिसाब से एक बेहतरीन और किफायती Television का चयन थोड़ा मुश्किल है, परन्तुं आज हम आपको यहाँ पर कुछ विशेष बातों की जानकारी प्रदान कर रहे है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी इस समस्या से बच सकेंगे और अपनी जरुरत के हिसाब से अपने लिए सही प्रोडक्ट का चयन कर सकेंगे ।

Best Ultimate Android TV Buying Guide in Hindi:

Best Smart Android TV Buying Guide in Hindi Remember These 10 things to buy led tv | महत्वपूर्ण टिप्स जो सही TV खरीदने में आपकी मदद करेंगे । आइये जाने एलईडी टीवी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

एक बेहतरीन और स्मार्ट फीचर वाला टेलीविजन खरीदने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए..

दोस्तों आपको सबसे पहले जिस बात का ख़ास ख्याल रखना है वो है आपका बजट आपको सबसे पहले यह सुनश्चित कर लेना चाहिए की आप टीवी खरीदने के लिए न्यूनतम और अधिकतम कितने रूपये खर्च कर सकते है ।

TV Price Range

क्योंकि एक सेल्समैन और टीवी कम्पनी का काम होता है आपको बढ़ाचढ़ा कर टेलीविजन की खूबियाँ बता कर महंगे टीवी बेचना ताकि वो ज्यादा प्रॉफिट कमा सके । ये जरुरी नही होता की महंगा टीवी ज्यादा बढ़िया हो आप कम कीमत में भी एक अच्छा टीवी खरीद सकते है । तो हम आपको सुझाव देते है की सबसे पहले आपको अपने बजट का चुनाव कर लेना चाहिए की मुझे अधिकतम इस कीमत तक का ही टीवी लेना है ।

TV Screen Size

दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको TV खरीदते वक्त ध्यान में रखनी है वो है टेलीविजन का आकर (Size) . इसका चुनाव आपको कैसे करना है वो हम आपको बता देते है ।

इसके लिए आपको यह देखना है की आप अपने घर में किस जगह पर टीवी को लगाना (Set-Up) करना चाहते है । आप जिस बेडरूम या ड्राइंगरूम में टीवी लगाने वाले है उसका आकर क्या है ? क्योकि टीवी की स्क्रीन जितनी अधिक बड़ी होगी उसे देखने के लिए आपको उसी हिसाब से दूरी बनाये रखनी होती है ताकि आप अच्छी पिक्चर क्वालिटी का आनंद उठा सके ।

यहाँ आपको TV Size के अनुसार बतलाया गया है की आपको न्यूनतम कितनी दूरी से टीवी देखना चाहिए ?

टीवी आकार के अनुसार उसे देखने के लिए दूरी निकलने का क्या फार्मूला है ?

फार्मूला – TV Size x 1.5 यानि [32 x 1.5 = 48 Inch (4Feet) ]

  • 32-inch LED TV at a minimum viewing distance of 4 feet
  • 40-inch LED TV at a minimum viewing distance of 5 feet
  • 56-inch LED TV at a minimum viewing distance of 7 feet

All TV Sizes and Viewing Distance List

TV Sizes and Viewing Distance
All TV Sizes and Viewing Distance List

Screen Resolution

यदि आप एक हाई डेफिनेशन (HD) स्क्रीन क्वालिटी का टीवी खरीदना चाहते है तो हम आपको Recommended करेंगे की आप एक Full HD 1080p टीवी को चुने क्योकि इसका स्क्रीन रेसोलुशन 720p HD टीवी से काफी बेहतर है . और यदि आपका रूम जहां आपने अपने टीवी को USE में लेना है उसका Space कम है तो भी HD 1080p टेलीविजन आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प रहेगा .

इसके अलावा यदि आपका टीवी खरीदने का बजट बहुत अधिक है तो आप 720p, 1080p, की जगह पर 4K TV भी ले सकते है जो minimum  30,000 से शुरू होते है और maximum 4 से 5 लाख रूपये तक की कीमत तक आपको मिल जायेंगे .

अब आप सोच रहे होंगे की ये Resolution होता क्या है तो इसके बारे में हम चर्चा अपने अगले ब्लॉग में विस्तार से करेंगे .

WHAT ABOUT 720P , 1080P & 4k TV ?

4k3840 x 2160 pixelUltra HD or UHD, Ultra High DefinitionTVs, Cinematography
1080p (Full HD)1,920 x 1,080 pixelFull HD, FHD, HD, High DefinitionTVs, monitors
720p (HD Ready)1,280 x 720 pixelHD, High DefinitionTVs

Refresh Rate

आप जो टीवी खरीदने जा रहे है उसका रिफ्रेश रेट क्या है ? यह भी देख ले . साधारण भाषा में Refresh Rate का मतलब  होता है की आपका टीवी प्रति सेकण्ड कितने फ्रेम दिखा सकता है . हमारा सुझाव रहेगा की आपको कम से कम 60HZ रिफ्रेश रेट वाला टीवी तो खरीदना ही चाहिए.  इसकी जानकारी आपको टीवी के technical specification में मिल जायेगी .

Best Refresh Rate According To TV Size

TV SizeTV TypeRefresh Rate
37 InchesNormal60HZ +
42-59 Inchesnon-3d60HZ-120HZ +
60 Inchesnon-3d120HZ-240HZ +
60 Inches3d600HZ+

TV Output

कई बार आपने देखा होगा की जब हम किसी टीवी को शोरूम में खरीदने के लिए जाते है तो उसकी जो आउटपुट पिक्चर क्वालिटी हमे दिखाई देती है वो उच्चक्वालिटी की होती है परन्तु खरीदने के बाद जब हम उसका उपयोग घर पर करते है तो हमे वैसी क्वालिटी नही दिखती और हम अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते है . लेकिन ऐसा क्यों होता क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है अगर नही तो आइये हम बताते है आपको .

ऐसा इसलिए होता है क्योकि शौरूम में हमेशा Blu-Ray और Full HD Quality से टीवी को कनेक्ट रखा जाता है ताकि टीवी की उच्चतम क्वालिटी निकल कर आ सके और ग्राहक उसे बिना किसी झिझक के खरीद ले और जब उसी टीवी को हम घर पर इस्तेमाल करते है तो हो सकता है आप उसे जो डाटा प्रदान करवा रहे हो वो आपके साधारण Cable Connection या बिना HD क्वालिटी वाले Set Top Box से आ रहा हो .

Best TV Brands Company

अगर आप टीवी खरीदने जा रहे है तो हमेशा इस बात का भी ख्याल रखे की अच्छी और जो मार्केट में Trusted Manufacturers TV Company उसी का टेलीविजन ख़रीदे . थोड़े पैसे बचाने या किसी लुभावने वाले Cash Back Offers के चक्कर में आकर ख़राब टीवी ना ले आये जो कुछ ही दिनों में चलना ही बंद हो जाए .

आपकी सहूलियत के लिए हमने अपने एक आर्टिकल में वर्तमान (2019-20) में भारत में देशी और विदेशी दोनों तरह की उन टीवी कम्पनियों की सम्पूर्ण लिस्ट प्रदान की है जो की सबसे अधिक पॉपुलर है और जिनके टीवी लोग खरीदना पसंद करते है . आप निचे दिए लिंक पर जाकर इस लिस्ट को देख सकते है .

Uses Of  TV

यदि आप नया टीवी खरीदने जा रहे है तो उससे पहले आपको यह भी अच्छे से सोच लेना चाहिए की आप उस टीवी का इस्तेमाल सेट टॉप बॉक्स अथवा केबल कनेक्शन के अलावा और किस लिए करना चाहते है . क्योकि आजकल मार्केट में जो नये टीवी आ रहे है उनमे HDMI Port, USB पोर्ट्स, Ethernet Port, 3.5mm ऑडियो जैक और अन्य AV पोर्ट भी दिए जा रहे है।

अगर आपको टीवी सिर्फ सेट टॉप बॉक्स अथवा केबल कनेक्शन उपयोग के लिए चाहिए और आपको बाकी किसी अन्य पोर्ट की जरुरत नही है तो आपको एडिशनल फंक्शनलिटी से लैस मॉडल से बचना चाहिए क्योंकि उन फीचर्स के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नही है जो आपके किसी काम के ही ना हों।

Connectivity Ports

जैसा की हमने आपको ऊपर दिए सुझाव “Uses of tv” में अलग-अलग पोर्ट्स के बारे में जानकारी दी है की आपको अपनी जरुरत के हिसाब से ही टीवी खरीदना चाहिए . उसी के अंतर्गत यदि आप अपने टीवी को अपने PC, Laptop, Pen drive जैसे अन्य Gadgets के साथ जोड़ कर उसका उपयोग करना चाहते है तो इस बात का भी ध्यान रखे की उसमे आपकी जरुरत के मुताबिक सभी External Connectivity Ports जैसे USB पोर्ट, HDMI पोर्ट और Audio jack इत्यादि की सुविधा है या नही ।

इसके अलावा यदि आप एंड्राइड स्मार्ट टीवी खरीद रहे है तो आपको इसकी कनेक्टिविटी को लेकर अन्य ख़ास तौर से इन बातों को भी ध्यान में रखना जरुरी है .

  • क्या आपका टीवी हार्डडिस्क को सपोर्ट करेगा या नही ?
  • आपका स्मार्ट टेलीविजन MP4, AVI, MKV इत्यादि वीडियों फोर्मेट्स को सपोर्ट करेगा ?
  • यदि आप USB (Pendrive) से फाइल्स को एक्स्सस करने वाले है तो उसमे कितना टाइम लगेगा ?

Speakers (Sound)

टीवी खरीदने से पहले आपको टीवी की अधिकतम वोल्यूम और क्वालिटी को भी अच्छे से चैक कर लेना चाहिए ताकि आप टीवी से दूर बैठकर भी उसके Crystal Sounds को Full Enjoy कर सके ।  ऐसा करके आप एक्सटर्नल स्पीकर के लिए होने वाले एक्स्ट्रा खर्चे को भी बचा सकेंगे ।

2019 में भारत में सबसे Best 32 inch LED TVs (Smart / non-Smart) की लिस्ट यहाँ देखें..

TV Warranty

अब बात करते है आपके टीवी की वारंटी के बारे जब भी आप नया टीवी खरीदते है तो आपको टीवी कम्पनी द्वारा 1-3 साल तक की Warranty प्रदान की जाती है जिसका मतलब की इस टाइम पीरियड में अगर आपके टीवी में कोई खराबी आ जाए तो कम्पनी द्वारा उसे ठीक कर के दिया जाएगा . जिससे आप उसे ठीक करवाने में लगने वाले खर्चे से बच जायेंगे .

आजकल जब आप टीवी को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदते है तो कम्पनी आपको इस Warranty को Extend करवाने के लिए पूछती है जिसमे आपको कुछ रूपये एक्स्ट्रा देने होते है और आपके टीवी की वारंटी को 2 से 3 साल तक बढ़ा दिया जाता है .तो हमरी राय है की आपको इसे जरुर लेना चाहिए क्योकि आपको अपने टेलीविजन को कम से कम 4 से 5 साल तक तो उपयोग में लेना ही होता है .

यहाँ देखे बेस्ट LED TVs :

Watch Best Android TV Buying Video Guide in Hindi

Frequently Asked Questions : Before Buying a New TV

Get Here Answers to Common Questions about purchasing New Television In Hindi

Q. LCD TV और LED TV में कौनसा ज्यादा बढ़िया TV है ?

Ans. LCD (Liquid Crystal Display) और LED (Light Emitting Diode):  आपको इन दोनों में से LED टीवी को लेना चाहिए . क्योकि LED टीवी की पिक्चर क्वालिटी , उसका फ्रेम रेट, पॉवर कंजम्पशन , ब्राइटनेस और रेसोल्यूशन सब कुछ आपको LCD TV से बेहतर मिलेगा.

Q. क्या Computer Moniter की जगह LED या LCD टीवी लेना सही रहेगा ?

Ans. नही अगर आप अपने कंप्यूटर के लिए मोनिटर के रूप में टीवी का इस्तेमाल करना चाहते हो तो ये बिलकुल भी सही निर्णय नही है क्योकि Computer Moniter का TV की तुलना में Refresh Rate ज्यादा होता है ताकि आप पास बैठकर काम कर सके .

2 COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version