Advertisement
Home स्मार्ट टीवी Television Company 30+ Most Popular Television Brands Company in India 2022

30+ Most Popular Television Brands Company in India 2022

2

About Popular Television Brands Company in India: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको भारत में 30 से भी अधिक सबसे ज्यादा बिकने वाले Television Brands के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है . भारत में टीवी के शुरूआती दौर यानि CRT Televisions or Cathode Ray Tube TV के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले टीवी BPL, Videocon और Onida कम्पनी द्वारा तैयार किये जाते थे .

लेकिन आज 21वीं शताब्दी में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है और अब CRT Televisions or Cathode Ray Tube TV की जगह Smart Televisions ने ले ली है, वर्तमान  (2022) में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले टेलीविजन में  LED TVs, LCD Television, 4K Ultra HD, Full HD, QLED, OLED,  Google TV और Apple TV जो की Android और Linex Operating System पर आधारित है .

Top 30 Popular Television Brands Company in India:

आइये जानते है की भारत में सबसे अधिक बिकने वाले स्वदेशी और विदेशी लोकप्रिय एंड्राइड एलइडी टेलीविजन ब्रांड (Most Popular Android Based LED Television Brands in India) कौन-कौनसे है ?

Top 30 Popular Television Brands Company in India
Top 30 Popular Television Brands Company in India

यहाँ नीचे दी गई टेबल में हमने आपको इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टेलीविजन Most Popular Television Manufacturers Brands Company in India की लिस्ट और उनके Headquarters की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है.

Top Smart or Non-Smart Television (TV) Brands in India की इस सूची में हमने Local and International दोनों प्रकार की 30 से अधिक कम्पनीयों को शामिल किया है।

भारत में बिकने वाले शीर्ष टेलीविजन (टीवी) ब्रांड कम्पनीयों की इस लिस्ट में हमने TV Company का नाम और Company Headquarters Location के बारे में जानकारी प्रदान की है। आइये देखते है इसे ….

Popular Television Brands Company in India List 2022

SR. NO. TV Brands Company Name Company Headquarters
1. Samsung Seoul, South Korea
2. LG Seoul, South Korea
3. SONY Minato, Tokyo, Japan
4. Philips Amsterdam, Netherlands
5. Mi Haidian District, Beijing, China
6. PANASONIC Kadoma, Osaka Prefecture, Japan
7. Sansui Tokyo, Japan
8. Haier Qingdao, China
9. BPL Bengaluru, India
10. Micromax Gurugram, Haryana, India
11. Onida Mumbai, Maharashtra, India
12. Vu California, United States
13. TCL Huizhou, China
14. Hisense Qingdao, China
15. Videocon Mumbai, India
16. Lloyd (Havells India)  India
17. Thomson Paris, France
18. MarQ flipkart private label brand MarQ
19. Sanyo Osaka Prefecture, Japan
20. Kevin Noida, India
21. Metz India
22. RCA New York, U.S.
23. Kodak Rochester, New York, United States
24. Shinco Changzhou, China
25. Blaupunkt Hildesheim, Germany
26. Insignia Minneapolis, U.S
27. Sharp Osaka, Japan
28. Toshiba Tokyo, Japan
29. Vizio Irvine, California, United States
30. Westinghouse Pittsburgh, Pennsylvania, United States
31. Telefunken Germany
31. Nokia*  Espoo, Finland

Made in India TV (Led ,LCD) Manufacturers Company List

वैसे तो भारत में छोटी – बड़ी सैंकड़ों टेलीविजन Manufacturers कम्पनीयां है , लेकिन यहाँ हमने सिर्फ उन्ही टीवी कम्पनियों के नाम ऊपर दी गई सूची में शामिल किये है जो राष्ट्रीय स्तर पर कारोबार कर रही है . जैसे की BPL, Micromax, Onida, Lloyd (Havells India), Videocon, Kevin, Metz इत्यादि .

Which Type Tv Available in Indian Market :

These different variant tv in indian market available : Non Smart TVs, Smart TVs, LED TVs, 4K Ultra HD, Full HD, QLED, OLED .etc

Available TV Sizes in Indian Markets:  

LED TV Size In Inches
TV Width in cm
TV Height in cm
32″ 27.9″
70.9 cm
15.7″
39.9 cm
40″ 34.9″
88.6 cm
19.6″
49.8 cm
43″ 37.5″
95.3 cm
21.1″
53.6 cm
50″ 43.6″
110.7 cm
24.5″
62.2 cm
55″ 47.9″
121.7 cm
27.0″
68.6 cm
60″ 52.3″
132.8 cm
29.4″
74.7 cm
65″ 56.7″
144.0 cm
31.9″
81.0 cm
70″ 61.0″
154.9 cm
34.3″
87.1 cm
75″ 65.4″
166.1 cm
36.8″
93.5 cm
80″ 69.7″
177.0 cm
39.2″
99.6 cm
85″ 74.1″
188.2 cm
41.7″
105.9 cm

All TV Brand Contact Details In India (Customer Care Toll Number)

Popular Television Brands Company in India Brief Introduction

1. Samsung

सैमसंग दक्षिणी कोरिया की एक कंपनी है कोरिया कंपनी के सैमसंग प्रोडक्ट बहुत ही लोकप्रिय प्रोडक्ट है, सैमसंग कंपनी एलइडी टीवी मोबाइल फोन और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है. सैमसंग कंपनी का एक समूह है जिसमें “सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक”, “सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस”, “सैमसंग फायर” तथा “मरीन” आदि कुछ कंपनियां मिली हुई है.

इस कंपनी के मालिक ली  बुगं चल है तथा  कंपनी की स्थापना 1938 में हुई ली बुगं ने फल के व्यापार से की थी, सन 1960 में पहली बार सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने शुरू किए तथा बाजार ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उतारने के लिए कदम बढ़ाया. सन 1986 में सैमसंग कंपनी के संस्थापक की मौत हो गई उसके बाद यह कंपनी तीन भागों में विभाजित हो गई.

  1. Shinsegae Group
  2. CJ Group and Hansol
  3. INTERNATIONAL Corporation

1990 में सैमसंग ने अपना कारोबार वैश्विक रूप  से बढ़ाया । 1990 के बाद सैमसंग कंपनी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई और दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई इस कंपनी ने एलईडी तथा टीवी प्रोडक्ट भी बनाने शुरू किए |

इस कंपनी का मुख्यालय सैमसंग टॉउन सियूल में है |

सैमसंग कंपनी की कुल सम्पत्ति लगभग 252 बिलियन डॉलर है| इस कंपनी में लगभग 270000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं इस कंपनी के प्रोडक्ट भारत के साथ कई देशों में लोकप्रिय है इस कंपनी की एलईडी टीवी काफी बेहतरीन है तथा कई स्मार्ट तकनीकों के साथ एलईडी टीवी को डेवलप किया गया है एलईडी टीवी के फीचर्स काफी बेहतरीन है.

2. Panasonic

पैनासोनिक एक जापान की बहु राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी से यह कंपनी एलइडी टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन भी बनाती है.  इस कंपनी की शुरुआत जापान से हुई थी लेकिन आज यह कंपनी कई देशों में लोकप्रिय है मुख्यतः भारत में यह कंपनी 4G नेटवर्क आने के बाद मोबाइल फोन प्रोडक्ट के रूप में काफी लोकप्रिय हुई .

भारत में एलसीडी भी पैनासोनिक की काफी लोकप्रिय है इस कंपनी की एचडी डिस्प्ले तथा फुल टेक्नोलॉजी डेवलप्ड एलईडी काफी लोकप्रिय हुई. पैनासोनिक कंपनी के एलईडी में अलग -अलग वेरिएंट आपको बाजार में देखने को मिल जायेंगे .

आप पैनासोनिक LED टीवी के अलावा कई अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे Audio Speakers System, Cameras & Camcorders ,Camera Lenses,Beauty Care Male or Female Grooming, Microwave Ovens, Refrigerators, Small Appliances, Vacuum Cleaners,Washing Machines,Air Purifier,Water Purifier, Air Conditioners इत्यादि products खरीद सकते है .

3.Akai

Akai यह एक जापानी कंपनी है इस कंपनी के मालिक Masukichi Akai के बेटे Saburo Akai है| यह कंपनी जापान में 1926 से मैन्युफैक्चर हुई थी| 1946 तक यह कंपनी जापान में अपने प्रोडक्ट बेचती रही. 1946 के पश्चात इस कंपनी के प्रोडक्ट दूसरे देशों में भी जाने लगे | इस कम्पनी ने भारत में अपना बिजनेस 2000 में शुरू किया. आज इस कंपनी के एलइडी टीवी के अलावा और भी कई प्रोडक्ट है जैसे सीडी ड्राइवर डीवीडी राइटर तथा और भी अनेक प्रोडक्ट कंपनी बना रही है|

कंपनी में लगभग एक लाख से ज्यादा वर्कर्स काम कर रहे हैं इस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 40 बिलियन हांगकांग डॉलर है| नवंबर 2009 में इस कंपनी को काफी ज्यादा लॉस हुआ था, यह कंपनी नवंबर 2009 मैं 1.1 बिलीयन डॉलर के कर्जे में डूबी हुई थी| इस कंपनी की एलईडी टीवी काफी बेहतरीन है तथा फुल एचडी स्क्रीन के साथ इस कंपनी की कई एलईडी टीवी या अलग-अलग साइज के आधार पर बनी हुई है इस कंपनी की एलईडी टीवी का प्रोसेसर काफी अच्छा है|

4.TCL

TCL कंपनी चाइना की है यह कंपनी मोबाइल फोन, एलईडी टीवी तथा अन्य कई प्रोडक्ट बनाती है. यह कंपनी 1938 से चाइना में एलईडी टीवी का मैन्युफैक्चर कर रही है, साल 1985 तक यह कंपनी सिर्फ चाइना में ही अपने प्रोडक्ट भेज रही थी लेकिन उसके पश्चात यह कंपनी वर्ल्ड के कई देशों में अपने प्रोडक्ट को बेचना शुरू किया.

Lǐ Dōngshēng इस कंपनी के सीईओ है एक कंपनी के प्रोडक्ट भारत में भी उपलब्ध है यह कंपनी एचडी स्मार्ट टीवी प्रोडक्ट बनाती है. इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.tcl.com है, इस पर आप विजिट करके इस कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं, तथा इस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में भी जान सकते हैं,

इस कंपनी में लगभग 75 हजार से अधिक वर्कर्स काम कर रहे हैं . इस कंपनी का का वार्षिक टर्न ओवर 75 billion डॉलर है और चाइनीस मुद्रा में बात की जाए तो 640. billion RMB  है.  इस कंपनी का हेड क्वार्टर Huizhou, guangdong china मे है |

इस कंपनी ने साल 2005 में एलसीडी बनाना भी शुरू किया इस कंपनी ने साल 2000 में हांगकांग में अपना सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट किया था और साल 2008 तक 525 मिलियन डॉलर हांगकांग से कमाए थे.  इस कंपनी ने साल 2016 में ब्लैकबेरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से हाथ मिलाया था और ब्लैकबेरी के कई मोबाइल मार्केट में लॉन्च किए थे.  ब्लैकबेरी कंपनी की मोबाइल आज भी मार्केट में काफी लोकप्रिय है और अभी भी बिक रहे हैं|

5. Micromax

माइक्रोमैक्स एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी का हेड क्वार्टर गुरुग्राम हरियाणा में है.  इस कंपनी के मालिक राहुल शर्मा और राजेश अग्रवाल है तथा कंपनी के CEO विकास जैन तथा सुमित कुमार है.

यह कंपनी साल 2000 से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बना रही है यह कंपनी एलईडी टीवी के अलावा मोबाइल प्रोडक्ट तथा और भी कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है.  इस कंपनी की एलईडी टीवी काफी सस्ती तथा एचडी डिस्प्ले वाली है इस कंपनी के एलइडी टीवी की प्राइस अलग-अलग साइज के अनुसार अलग-अलग रखी गई है.

यह कंपनी नेपाल भारत बांग्लादेश श्रीलंका पाकिस्तान के अलावा और भी कई देशों में लोकप्रिय है इस कंपनी में दो हजार से ज्यादा एम्पलाई काम करते हैं और इस कंपनी ने अभी तक 609 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है इस कंपनी की एलईडी टीवी काफी बेहतरीन है.

6. Haier

Haier चाइना की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है यह कंपनी कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है.  यह कंपनी एलईडी टीवी मोबाइल के साथ-साथ और भी इलेक्ट्रॉनिक पदार्थ बनाती है.  यह कंपनी 1938 से इलेक्ट्रॉनिक पदार्थ बनाने में लगी हुई है तथा पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय कंपनी है.

इस कंपनी के और भी कई प्रोडक्ट है जैसे एयर कंडीशनर कूलर फ्रिज इत्यादि | इस कंपनी में लगभग एक लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं तथा इस कंपनी का सालाना टर्नओवर 84 billion-dollar है| इस कंपनी की एलईडी टीवी अलग-अलग वैरीअंट में साइज के अनुसार अलग-अलग भाटी गई है इस कंपनी की एलईडी टीवी फुल एचडी डिस्प्ले के साथ भारत में लांच की गई है|

7.Intex

इंटेक्स एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी का हेड क्वार्टर दिल्ली में है.  इस कंपनी के मालिक नरेंद्र बंसल है जिन्होंने साल 1990 में इस कंपनी की शुरुआत की थी.  इस कंपनी में लगभग 15 सौ से ज्यादा एंपलॉयर काम कर रहे हैं तथा कंपनी पूरे विश्व में अपना बिजनेस कर रही है.  इंटेक्स एलईडी टीवी और मोबाइल के अलावा और भी इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट बना रही है.

यह कंपनी आए दिन अपने बिजनेस में बढ़ोतरी कर रही है इस कंपनी ने अब तक 6200 करोड़ का रिवेन्यू कमाया है इस कंपनी की एलईडी टीवी अलग-अलग वैरीअंट में उपलब्ध है इस कंपनी की एलईडी काफी सस्ती भी है.

Conclusion:

ऊपर दिए इस आर्टिकल विश्लेषण में हमने आपको “भारत में शीर्ष टेलीविजन (टीवी) ब्रांड” की सम्पूर्ण लिस्ट प्रदान की , हमारे द्वारा एकत्र किये गये ये सभी आंकड़े (figures) स्थानीय टीवी शोरूम तथा टीवी ब्रांड की वेबसाइट्स से एकत्रित (collect data) किये गये है . इस आर्टिकल को लिखने का हमारा उद्देश्य (purpose) आप लोगों तक सही जानकारी पहुंचना है, कि कौनसा TV Brand किस देश का उत्पाद है तथा भारत में वर्तमान में कौन -कौन से टीवी ब्रांड उत्पाद बाज़ार में उपलब्ध है .

क्योंकि Google Search में हमने अक्सर देखा है की आप लोंगों द्वारा बहुत बार नीचे दिए निम्नलिखित प्रश्नों की खोज की जाती है, परन्तु किसी भी वेबसाइट पर आपको सम्पूर्ण जानकारी नही मिल पाती है . इसलिए हमने आपको इस पोस्ट में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश की है.

People Also Ask Google (Related Questions)

Who is the leading TV manufacturer?

Top 5 Largest TV Manufacturers and Best TV Brands by Market Share 2019 : (1.) Samsung Electronics Founded: 1969 , (2.) LG Electronics Founded: 1958 ,(3.) Sony Founded: 1946 ,(4.) TCL Founded: 1981 ,(5.) Panasonic Founded: 1918

Which TV brand is best in India 2019?

These Best Top 10 TV Brands in India 2019 (1) Mi TV , (2) Sony Bravia TV, (3) LG TV, (4) TCL TV, (5) Samsung Smart TV, (6) Panasonic TV (7) Vu Tv, (8) Sanyo TV, (9) Kevin TV, (10) Micromax TV,

क्या Vu TV भारतीय कंपनी है? Is Vu TV an Indian company?

नहीं ! Vu TV भारतीय Company नहीं है ,यह संयुक्त राज्य अमेरिका की कम्पनी है जिसकी स्थापना 2006 में की गई थी ,जो की वर्तमान में इंडियन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक बिकने वाले टीवी ब्रांड में से एक है .

Which Top Japanese TV Brands Companies in India ?

According to Androidledtv.com , these top five + Japanese electronics television companies are selling their TV brands in the Indian market. 1. SONY , 2. PANASONIC , 3. Sansui , 4. Sanyo , 5. Sharp , 6. Toshiba

Which Chinese TV Brands Companies in India ?

According to Androidledtv.com , these top five Chinese electronics television companies are selling their TV brands in the Indian market. 1. Mi , 2. Haier , 3. TCL , 4. Hisense , 5. Shinco ,

I hope the above information about “Most Popular Television Brands Company in India” has been useful for you. if you have Any More additional questions to related this .Please feel free to Comments us . Thank You !

2 COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version