Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें ?

Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें ?

0

अगर आप भी एक जियो यूजर है और जानना चाहते है की Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें (how to check jio balance) तो आप के लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी (helpful) होने वाली है। जियो समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान लॉन्च करती रहती है। जियो के प्लान सस्ते भी होते है जिसके कारण बाकि कम्पनियों को भी अपने प्लान सस्ते करने पड़ रहें है। इसके फलस्वरूप ग्राहकों को काफी लाभ हुआ है नए नए यूजर जियो के साथ जुड़ रहे है। जियो भारत की नंबर एक कम्पनी बनने के पथ पर अगरसर है ।

Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें (jio ka balance kaise check karte hain) – आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जियो सिम से रिलेटेड जितने भी डाउट है चाहे वो बैलेंस चेक करने की बात हो, डेटा चेक करने की बात हो, अपना जियो नंबर जानने की बात हो, जियो phone का बैलेंस चेक करने की बात हो, इन सभी डाउट को क्लियर करने वाले है। इसके बावजूद आपका कोई डाउट बचता है तो आप हमे कमेंट करके बता सकतें है ।

Call करके Jio का Balance कैसे पता करें ?

कॉल से जियो का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के डायल पैड पर जाना है। आपकों वंहा पर अपने जियो नंबर से 1299 डायल करने है। उसके बाद यह कॉल अपने आप कट जायेगा। थोड़ी देर के बाद आपके पास sms आएगा। उसमे आपको आपके जियो नंबर की प्लान की वैलिडिटी, आपने कितना डेटा यूज़ कर लिया है और कितना बचा है, आपका प्लान कब expire होने वाला है। इन सब बातो की जानकारी sms में दी हुई होगी। यह जियो बैलेंस चेक करने का आसान सा तरीका है। आइये दुसरे तरीके को भी जानते है..

SMS सेंड करके Jio का Balance कैसे पता करें ?

इसके लिए आपको अपने मोबाइल की मेसेज एप्लीकेशन को ओपन करना है। टाइप बॉक्स में BAL लिख कर 199 पर भेज देना है। कुछ ही मिनटों में आपको जियो की तरफ से एक मेसेज आएगा। उसमे आपको बैलेंस की सारी जानकारी दी हुई होगी जिसे आप आसानी से पढ़ सकतें है ।

अगर आप अपने जियो नंबर पर कोई एक्टिव प्लान के बारे में जानना चाहते है तो आपको अपने जियो नंबर से MYPLAN टाइप करके 199 पर भेज देना है। कुछ ही सेकंडो में आपको sms मिलेगा उसमे आपके प्लान की वैलिडिटी, एक्सपायरी डेट, दैलू डेटा लिमिट,कितना डेटा खर्च हुआ है और कितना बचा है। इन सभी बातों की जानकारी आपको sms के माध्यम से मिल जाएगी ।

Also Read : जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान हुआ लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा 29 दिन का एक्स्ट्रा बेनिफिट

App से Jio का Balance कैसे पता करे ?

अगर आप my jio एप्प से बैलेंस पता करना चाहते है तो आपको सबसे पहले मोबाइल में my जियो एप्लीकेशन ओपन करना है। उसके बाद sign इन या login का आप्शन आएगा। आप otp के माध्यम से लोग इन कर सकते है। इसके बाद आपको my अकाउंट सेक्शन पर जाना है। my अकाउंट सेक्शन पर आपको एक्टिव प्लान के बारे में पूरी इनफार्मेशन दिखाई देगी ।

जियो बैलेंस वेबसाइट से कैसे चेक करें ?

आप जियो का बैलेंस जियो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल वेबसाइट पर जाना है और सर्च बार में jio.com टाइप करके सर्च करना है। इसके बाद जियो की ऑफिसियल साईट ओपन हो जाएगी। आपको अपने जियो नंबर से लोग इन कर लेना है ।

लोग इन करने के बाद दिखाई दे रहे पेज के उपर की तरफ चेक जियो बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा। उस पर क्लिक करके my प्लान्स आप्शन पर जाते ही प्लान की सारी जानकारी मिल जाएगी ।

Jio Phone का Balance कैसे पता करे ?

अगर दोस्तों आपके पास जियो वाला phone है और बैलेंस पता करना चाहते है तो जियो phone में बैलेंस चेक करने के लिए आप my जियो एप्प से देख सकते है। या फिर 1299 पर कॉल करके पता कर सकतें है। sms के माध्यम से बैलेंस जानने के लिए BAL लिखकर 199 पर भेज सकते है। इसके बाद आपको मेसेज के मध्यम से बैलेंस का पता चल जायेगा ।

Jio का Balance कब समाप्त होगा कैसे पता करें ?

दोस्तों जियो प्लान की एक्सपायरी डेट जानने के लिए my जियो एप्प को ओपन करना है। उसमे my प्लान का आप्शन होगा उस पर क्लिक करना है। वहां पर प्लान की शुरूआती डेट और expire होने की डेट दोनों दी होती है ।

या फिर आप sms के माध्यम से पता करना चाहते है तो 1299 पर BAL लिख कर भेज देना है। इसके तुरंत बाद आपको sms मिलेगा जिसमे प्लान की सम्पूर्ण जानकारी दी होती है ।

Jio का Offer कैसे चेक करे ?

अगर आपकी भी जियो सिम का रिचार्ज समाप्त हो गया है और आप बेस्ट ऑफर की तलाश में है तो जियो के बेस्ट ऑफर जानने के लिए आपको my jio एप्प पर जाना है। वंहा पर आपको रिचार्ज का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको जियो के बेस्ट ऑफर दिखाई देंगे उनमे से आप किसी भी ऑफर को चुन कर रिचार्ज कर सकते है ।

jio offres

इसके अलावा आप जियो की ऑफिसियल वेबसाइट www.jio.com पर जाकर भी बेस्ट ऑफर जान सकते है ।

Jio USSD Codes

1. jio नंबर जानने के लिए *1# डायल करें ।

2. बैलेंस और टॉकटाइम सम्बधी जानकारी के लिए *333# डायल करें ।

3. 4g डेटा चेक करने के लिए MBAL लिखकर 55333 पर मेसेज करें ।

4. 4g डेटा को ऐक्टिवेट करने के लिए START लिखकर 1925 पर मेसेज करें ।

5. कॉल दर जानने के लिए TARIFF लिखकर 191 पर मेसेज करें ।

6. कॉलरट्यून ऐक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*1# डायल करें ।

7. कॉलरट्यून डीएक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*2# डायल करें ।

8. जियो फाई डिवाइस का नंबर जानने के लिए JIO टाइप करके 199 पर भेज दें ।

जिओ बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?

जिओ बैलेंस चेक करने के लिए आप मैसेज (SMS), माय जिओ ऐप, ऑफिसियल वेबसाइट, 1299 पर कॉल करके एवं Jio USSD Codes का इस्तेमाल करके पता कर सकते है .

जिओ का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

जिओ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप अपने जिओ नंबर से कस्टमर केयर नंबर 1800-889-9999 पर कॉल कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें, जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते हैं, जिओ की सिम में नेट कैसे देखें, जिओ का डाटा कैसे चेक करे Code, जिओ सिम का बैलेंस चेक करने के लिए क्या करें, जिओ का बैलेंस जाने के लिए कौन सा नंबर है, जिओ वैलिडिटी चेक नंबर, मेरे मोबाइल का बैलेंस कब खत्म होगा। इन सब के बारें में बताया ।

Also Read – BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर: 31 दिसंबर से बंद होगा यह लॉन्ग टर्म प्लान, आज ही करें रिचार्ज

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version