Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? बेस्ट ट्रिक 2024

जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? बेस्ट ट्रिक 2024

0
jio-phone-me-instagram-kaise-chalaye

अगर आप भी जियो यूजर्स है और जानना चाहते है कि जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं या फिर जियो के मोबाइल में इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें ? तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। बहुत से ऐसे लोग है जिनको जियो फोन के बारें में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है। वे सोचते है कि जियो के फोन में एप्प इंस्टाल कैसे करें। आपको बता दें जियो के फोन में कोई भी एप्प इंस्टाल कर पाना संभव नहीं है। जियो फोन के App Store में कुछ एप्प प्री इंस्टाल होते है सिर्फ उन्हें ही चलाया जा सकता है ।

जानकारी के लिए पहले तो आप यह जान लीजिए कि जियो के मोबाइल फोन में Instagram को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। लेकिन खुशी की बात यह है कि जियो स्मार्टफोन में Instagram को चलाया जरुर जा सकता है। क्या आप जानना चाहते है कि बिना एप्प इंस्टाल किए जियो के मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं ? तो निचे दिए गये स्टेप को पूरा पढ़े ।

जियो के मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं?

Step. 1 सबसे पहले आपको अपने जियो के मोबाइल फोन में वेब ब्राउजर को ओपन कर लेना है ।

Step. 2 बाद में Web Browser में आपको Google में Instagram.com लिखकर सर्च करना है और वेबसाइट को ओपन कर लेना है ।

Step. 3 वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको log in और sign up के आप्शन दिखाई देंगे। अगर आपकी पहले से इन्स्टा पर id है तो आप अपना username और पासवर्ड लगाकर log in कर सकते है ।

Step. 4 Log In करने के बदप्पके सामने Save Password का आप्शन आएगा। जिससे आप फिर कभी ब्राउज़र में अपनी id log in करेंगे तो दुबारा नाम को पासवर्ड लगाने की जरूरत नहीं है ।

Step. 5 अगर आप पहली बार instagram चलाने वाले है तो पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप Sign Up के आप्शन पर क्लिक करें ।

Step. 6 नई instagram id बनाने के लिए Sign Up के पेज पर जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालनी है। जिसके बाद उन पर कोड आएगा कोड कंफ़र्म होने के बाद आप अपना username और पासवर्ड सेट कर सकते है। जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट हो जाएगा ।

जियो फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें?

जैसा कि आप सब को यह पता ही है कि जियो के मोबाइल फोन में किसी भी एप्प को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। फिर भी कुछ लोग झूठे दावे करते है कि जियो के मोबाइल में इस लिंक के जरिए instagram को डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसा कुछ भी संभव नहीं है इन फेक लिंक के कारण आपके फोन को नुकसान हो सकता है ।

Jio Phone में एप्प को एप्प स्टोर के माध्यम से सिर्फ इंस्टाल किया जा सकता है। वो भी उसके अंदर एप्प की लिमिट होती है सिर्फ उन्ही एप्प को इंस्टाल किया जा सकता है। बाहर से कोई भी एप्प डाउनलोड नहीं किया जा सकता है इसलिए आप instagram को सिर्फ वेब ब्राउज़र के माध्यम से चला सकता है ।

पोस्ट के माध्यम से आपने जाना

  • जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं ?
  • इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें जियो मोबाइल में ?
  • जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें ?
  • how to use instagram in jio phone ?
  • Jio Phone में Instagram का उपयोग कैसे करें ?
  • Jio Phone me Instagram kaise Chalaaye ?

Also Read : 20000 से भी कम की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जाने कीमत और विशेषताएं

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version