BSNL का 2399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान – BSNL कंपनी अपने 2,399 रुपये वाले प्लान को बंद करने की तैयारी कर रही है। यूजर को 2,399 रुपये वाले इस प्लान में 365 दिनों की जगह 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लान 31 दिसंबर को बंद हो रहा है ।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी की तरफ से इस प्लान के साथ मिलने वाले ऑफर को आगे बढ़ाने के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है। ऐसे में यूजर्स के पास इस ऑफर का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक का टाइम हैं। नए साल में 2,399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे ।
हालाँकि, बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान को यूजर ऑनलाइन या ऑफलाइन चैनल के माध्यम से खरीद सकते हैं। साथ ही, यूजर अपने मोबाइल से USSD कोड 4442399# के जरिए भी इस प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए यूजर के अकाउंट में 2,399 रुपये का बैलेंस होना जरूरी है ।
बंद होगा, BSNL का 2399 रुपये वाला रिचार्ज लॉन्ग टर्म प्लान
रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के मुताबिक BSNL अपने 2,399 रुपये वाले सलाना प्लान को बंद करने जा रही है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया था लेकिन कंपनी ने इसकी वैलिडिटी में 60 दिन बढ़ा दिए थे जिसके बाद यह 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध था ।
लेकिन अब यूजर्स इस प्लान का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ये कंपनी का एक प्रमोशनल प्लान था और अब इसे कंटीप्यू नहीं किया जाएगा। हालांकि, BSNL की और से इस बारे में कोई ऑफिसियल रूप से घोषणा नहीं की गई है ।
BSNL के 2,399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स
बीएसएनएल के 2,399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह 365 दिनों की बजाय 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को डेली 100 SMS मिलते हैं। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ उठाया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डाटा भी मिलता है ।
वैलिडिटी के दौरान यूजर्स कुल 1275 GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ यूजर्स को Eros Now Entertainment का फ्री subscription भी दिया जा रहा है। लेकिन इन सभी सुविधाओं का लाभ केवल 31 दिसंबर तक ही उठाया जा सकता है ।
बीएसएनएल ने नहीं की अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी
जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है। ऐसे में बीएसएनएल अकेली ऐसी कंपनी है, जिसकी तरफ से ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ नहीं डाला गया है। बीएसएनएल आज भी सबसे किफायती रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराने वाली टेलिकॉम कंपनी है ।
यह भी पढ़ें : Vodafone-Idea ने पेश किए 4 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स, जानें क्या-क्या है बेनिफिट