Advertisement
Home टेक न्यूज़ Smart TVs यूजर्स अब गूगल असिस्टेंट से हिन्दी Voice से कर सकेंगे...

Smart TVs यूजर्स अब गूगल असिस्टेंट से हिन्दी Voice से कर सकेंगे अपने टीवी को कंट्रोल

1
Google Assistant New Updates For Smart TVs In Hindi

टेक न्यूज़: 21वीं सदी में पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी से जुड़ चुकी है, हर रोज इसमें बहुत सारी नई-नई तकनीक और अपडेट हमें देखने को मिलते है . हाल ही में Google ने अपने Google Assistant Application में नया अपडेट किया है .आइये जाने क्या है ? Google Assistant New Updates For Smart TVs In Hindi .

What Is Google Assistant In Hindi : जैसा की आप सभी को पता ही होगा की किसी भी सर्च इंजिन पर कुछ देखना हो तो इसके लिए हम उस कीवर्ड को Type करके सर्च करते है , ठीक उसी प्रकार गूगल Assistant से आप वॉइस कमांड देकर (अपनी भाषा में बोलकर) कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है . जिसे आपको टाइप करने की जरूरत नही पड़ती और आपका टाइम भी बचता है .

गूगल असिस्टेंट क्या है ?

यह एक एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन प्रोग्राम है जिसे गूगल असिस्टेंट के नाम से जाना जाता है और दुनिया में बोली जाने वाली बहुत सी भाषाओं को समझ सकता है तथा उसी भाषा में हमे सम्बन्धित खोज की जानकारी Voice के जरिये प्रदान करने में सक्षम है .यह मुख्य रूप से  Hindi, English, French, Danish, Dutch, German, Italian, Japanese & Spanish इत्यादि भाषाओं में बड़ी आसानी से कार्य करता है .

गूगल Assistant जो की एंड्राइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एक प्रोग्राम है के जरिये बोल कर अपने स्मार्ट मोबाइल में किसी भी चीज की जानकारी को प्राप्त (सर्च) कर सकते है . जिसके लिए हमें सिर्फ अपने फोन में Google Voice Assistant को Download और Install कर उसे अनेबल करना होता है.

Google Assistant New Update For Smart TVs In Hindi

Read Full Story In Hindi : Google has now added Hindi support for Google Assistant on Android TV enabled smart TVs

अब बात करते है गूगल असिस्टेंट के नये अपडेट की जो की खासकर भारतीय एंड्राइड टीवी यूजर के लिए है . Google ने हाल ही में इसमें एक नया अपडेट किया जिसके अंतर्गत एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्ट टीवी यूजर के लिए इसमें दो नई भाषों हिंदी और वियतनामी को जोड़ा गया है .

इससे पहले ये दोनों भाषाएँ सिर्फ एंड्राइड मोबाइल में ही काम करती थी परन्तुं इस नये अपडेट के बाद एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी यूजर भी हिंदी और वियतनामी में वॉयस कमांड देकर अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते है ।

Read Also : Nokia Smart TV लॉन्च होने से पहले लीक हुए फीचर्स यहाँ देखें

एंड्राइड टीवी को गूगल असिस्टेंट से अब हिन्दी में बोलकर बदल सकेंगे चैनल

  1. यह नया अपडेट खासकर भारतीय टीवी यूजर्स के लिए एक महवपूर्ण फीचर है , क्योकि भारत पापुलेशन के हिसाब से चाइना के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है.और भारत की मुख्य भाषा हिन्दी है तो इस लिहाज से यहाँ का हिन्दी भाषा का प्रयोग करने वालों की तादात बहुत ज्यादा है . इसी को मद्देनजर रखते हुए गूगल ने यह नया अपडेट किया है .
  2. शुरुआत में सिर्फ अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई, इटालियन, जापानी, कोरियाई, पुर्तगाली (ब्राजील) और स्पेनिश भाषाओँ में उपलब्ध था और वर्तमान में इसमें हिंदी और वियतनामी भाषा को भी जोड़ दिया गया है.
  3. गूगल Voice असिस्टेंट का यह नया अपडेट फिलहाल एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड स्मार्ट टेलीविजन में ही मिलेगा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में काम नही करेगा .
  4. वॉइस असिस्टेंट में हिन्दी भाषा को अपडेट किये जाने के बाद अब आप अपने स्मार्ट LED टीवी के सभी टीवी चैनल , प्रोग्राम और स्ट्रीमिंग सर्विस एंड्राइड ऐप्स को हिन्दी वॉइस कमांड के जरिये ऑपरेट कर पायेंगे .

More Tech News IN Hindi

यहाँ आपने Google Assistant के New Updates For Smart TVs In Hindi में जानकारी हासिल की . हमे कमेन्ट के जरिये बतलाये की यह आपको कैसी लगी .

1 COMMENT

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version