Advertisement
Home गेमिंग जान लीजिए, pubg mobile का pre registration , Privacy and Security की...

जान लीजिए, pubg mobile का pre registration , Privacy and Security की पूरी जानकारी

0
Battlegrounds mobile India pre registration

pubg mobile india registration : जब से Krafton ने Battlegrounds mobile India को भारत में लॉन्च करने की बात कही है तभी से ही फेंस बहुत Excited है और गेम के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हाल ही में krafton द्वारा अपने ऑफिसियल यूटयूब चेनल पर प्री रजिस्ट्रेशन की डेट की भी घोषणा कर दी है जो 18 मई को होने वाला है. आपने अगर विडियो नही देखा है तो यहाँ CLICK करके देख सकते है. इससे पहले तो गेम के बारें में कोई अपडेट नही है.

pubg mobile india registration: ऐसे में आपको एक विशेष सुचना के बारें में और बता देते है जिसका आपको खासतोर से ध्यान रखना है आजकल कुछ हैकर्स ने अपनी ऑनलाइन वेबसाइट का माध्यम से फैक Apk लिंक जारी कर रखा है जिससे की आपको बचकर रहना है और बिना किसी जल्दबाजी के pubg के ऑफिसियल रूप से लॉन्च होने का इंतजार करना है. किसी भी फालतू Apk लिंक के चक्कर में नही पड़ना है. इसे भी जरुर पढ़े – BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA का फेक लिंक आया सामने, आपका डाटा भी हो सकता है चोरी

1. Battlegrounds mobile India pre registration की पूरी प्रोसेस

  • दोस्तों जब 18 मई को जब pre registration स्टार्ट हो जाएगा तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको सर्च बार में Battlegrounds mobile India सर्च करना होगा.
  • इसके बाद आपको सही एप्प को चूज करना होगा क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जो फेक एप्प बनाये बैठे है तो आपको ऑफिसियल एप्प ही चुनना होगा.
  • अब आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर Battlegrounds mobile India दिखाई देगा और इसके ठीक निचे pre registration बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा और आपका registration हो जाएगा.
  • कम्पनी ने रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स भी देने का ऑफर दिया है जो आपको एप्प लॉन्च होते ही मिल जायेगा.

2. Battlegrounds mobile India pre registration Privacy and Security –

दोस्तों आपको यह भी जानना जरूरी है की इस गेम को खेलने के लिए क्या – क्या शर्ते है जिसकी आपको पालना करनी होगी.

  • सामने आई सुचना के अनुसार अभी तक तो यही कहा जा सकता है की एंड्राइड यूजर्स ही इस गेम का आनंद उठा सकतें है लेकिन पूरा पक्का हम भी नही बता सकते जैसे ही और सुचना आती है हम आपको तजा अपडेट देते रहेंगे.
  • इस गेम को खेलने के लिए यूजर की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए अन्यथा कुछ आवश्यक शर्तें है जिनको पूरा करने के बाद गेम को खेला जा सकता है.
  • यदि आयु 18 वर्ष नही है तो यूजर को अपने माता पिता की अनुमति लेनी होगी और वो 3 घंटे से अधिक गेम नही खेल पायेंगे और एप्प पर 7000 रूपये से अधिक की खरीददारी नही कर पाएंगे जो की बहुत अच्छा अपडेट माना जा रहा है जिससे की बच्चे ज्यादा पैसे बर्बाद भी न कर सके.
  • इस गेम को खेलने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है क्योंकि कम्पनी ने पहले ही क्लियर कर दिया है की यह गेम सिर्फ भारतियों के लिए है.
  • इस गेम पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूजर का गूगल प्ले अकाउंट होना जरूरी है.

3. आखिर कब तक भारत में लॉन्च हो सकता है Battlegrounds mobile India

दोस्तों अभी तक इस गेम की लॉन्च डेट के बारें में अभी तक कुछ Sure होकर नही कहा जा सकता है क्योंकि कम्पनी ने अभी इस गेम के लॉन्च होने की कोई डेट नही दी है पर इस गेम के जून में लॉन्च होने के आसार है सूत्रों से सामने आई खबर की माने तो कम्पनी 10 जून को इस गेम को लॉन्च कर सकती है और कोई भी जानकारी मिलती है तो हम आपको अपडेट दे देंगे. धन्यवाद……….

Read Also – POCO M3 PRO 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, स्पेक्स आए सामने

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version